राजसमंद. राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को जिले के नाथद्वारा आएंगे. वे यहां पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे.
जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र दोपहर 3:30 बजे नाथद्वारा आएंगे. जहां से वे 4.15 बजे प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. जहां पुष्टिमार्गीय परंपराओं से उनका स्वागत-सम्मान किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे.
इसके बाद वे ग्रामीण हाट महोत्सव में शिरकत करेंगे. बता दें कि ग्रामीण हाट महोत्सव का रविवार को समापन समारोह है. उसके बाद राज्यपाल शाम 6:30 बजे उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ेंः जयपुर: चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र के नाथद्वारा आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है. गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र प्रदेश के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर पहुंच रहे हैं.