देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ तहसील की काकरोद ग्राम पंचायत के उपली गुदली गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से एक बाड़े में आग लग गई. सूचना पर देवगढ़ पालिका से फायर ब्रिगेड और देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें: कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने जारी की सूची... प्रदेश को मिले 7 नए IPS ऑफिसर
काकरोद सरपंच नारायणलाल गुर्जर ने बताया कि दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि उपली गुदली गांव में केसर सिंह (पिता-राम सिंह रावत) के बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंच कर देवगढ़ के दमकलकर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई.
पढ़ें: प्रदेश के 10 हजार पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी आज रहेंगे समूहिक अवकाश पर
ग्रामीणों ने बताया कि बाड़े में से धुंआ उड़ता हुआ दिखाई देने पर दौड़ कर बाड़े की तरफ गए, जहां बाड़े में पड़े चारा में आग लग रही थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आस-पास के घरो से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आग के विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. ऐसे में सरपंच की सूचना पर देवगढ़ से दमकल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के जवानों ने भी आग बुझाने में पूरा सहयोग किया. 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन, इस दौरान 5 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया.आग बुझाने में फायर चालक मनोहर सिंह, फायर मैन लाल सिंह और फायर मैन जितेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा.