राजसमंद. सुबह से ही शहरवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और रिमझिम बारिश शुरू हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई और शहरवासियों को गरमी से राहत मिली. लेकिन इस रिमझिम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
बता दें कि फिलहाल गांवों में फसल काटने काम चल रहा है. अगर लगातार बारिश हुई तो किसानों के लिए आफत बन जाएगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में जिले में भारी बारिश की संभावना है.
पढ़ें: एसीबी ट्रैप मामले पर बोले बिधूड़ी...कहा- खाकी और सफेदपोश के बैगर ये काम संभव नहीं
वहीं बारिश से राजसमंद की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में भी जलस्तर बढ़ रहा है. वर्तमान में राजसमंद झील में साढे 15 फीट पानी पहुंच गया है. जिसकी भराव क्षमता करीब 30 फीट है.