नाथद्वारा (राजसमंद). क्षेत्र में आईएस, आरएस, कॉन्स्टेबल और पटवारी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है. जिसके उद्घाटन के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी रविवार को नाथद्वारा पहुंचे. यह कोचिंग गोवर्द्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ. सीपी जोशी की पहल से, जनजाति विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है.
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अपनी क्षमता का आंकलन कर उसके अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अपनी स्ट्रेंथ के अनुरूप तैयारी करनी चाहिए. इस अवसर पर डॉ. जोशी ने अभ्यर्थियों को विस्तार से विभिन्न विषयों भूगोल, राजनीति, रिजनिंग गणित आदि विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया.
पढ़ें: शिक्षा से ही भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है : डॉ. सी.पी जोशी
इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने दो बार विधायक रहने के बाद और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत रहते हुए, लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया और पढ़ाई की. साथ ही उन्होंने अब तक के अपने जीवन के उतार-चढ़ाव अभ्यार्थियों के साथ साझा किए.
वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अन्य सुविधाएं और फैकल्टी उपलब्ध कराने पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी डॉ. दिनेश सापेला ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी और विधार्थियो को कोचिंग में व्यवस्था, सुविधाओं और तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी.