राजसमंद. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी के तहत राजसमंद में भी बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मंगलवार को मुख्यालय के राजनगर फवारा चौक से कांकरोली के मुखर्जी चौराहे तक पैदल चलकर विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया.
जिसके बाद मास्क का उपयोग नहीं करने पर संबंधित प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. इसके साथ ही कई प्रतिष्ठानों के चालान बनाकर हिदायत दी गई. इस दौरान उपखंड अधिकारी राजसमंद सुशील कुमार, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा नगर परिषद से संबंधित निरीक्षक आदि मौजूद रहे.
पढ़ें: सावधान! केरल IG की फेक आईडी बनाकर मेवात के ठगों ने की लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
इस दौरान जिला कलेक्टर ने व्यापारियों व दुकानदारों से कहा कि आमजन की ओर से मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी की पालना, नियमित रूप से हाथों की सफाई, सैनिटाइजर का उपयोग करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है.
बरती जाएगी सख्ती...
इस दौरान जिला कलेक्टर ने दुकानदारों को हिदायत दी कि आप स्वयं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा जिन ग्राहकों ने मास्क का उपयोग नहीं किया हो उन्हें दुकान में प्रवेश नहीं करने दें और उन्हें सामान नहीं बेचे.
प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई...
जिला कलेक्टर की ओर से कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 5 प्रतिष्ठानों को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है. साथ ही 11 प्रतिष्ठानों का चालान बनाकर सात हजार 900 रुपए की वसूली की गई है. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद करते हुए कहा कि दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.