ETV Bharat / state

Devgarh Pujari Death Case: आश्रितों को 20 लाख की सरकारी सहायता, एक बेटे को संविदा पर नौकरी की घोषणा - Devgarh Priest Burnt to death

देवगढ़ के पुजारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार ने 20 लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है. इससे पहले पीड़ित परिवार 50 लाख की मांग कर रहा था. शनिवार रात सरकार और पुजारी परिवार के बीच समझौता हो गया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.

Devgarh Pujari Death Case
Devgarh Pujari Death Case
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Nov 27, 2022, 10:45 AM IST

राजसमंद. शनिवार सुबह उदयपुर में उपचार के दौरान 80 फीसदी जले पुजारी नवरत्न की मौत हो गई थी. जिसके बाद काफी हंगामा मचा. पीड़ित परिवार अपने लिए न्याय की मांग करता रहा. बाद में सरकार और परिवार के बीच समझौता हो गया. परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख तथा अन्य मद से 5 लाख की अतिरिक्त सहायता दिलाने, मृतक के एक बेटे को संविदा पर नौकरी, पुजारी परिवार को पूरी सुरक्षा तथा मामले की जांच सीआईडी (सीबी) से करवाने पर समझौता हुआ है.

जिले के देवगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की विजयपुरा ग्राम पंचायत के हीरा की बस्सी गत 20 नवंबर को मंदिर व भूमि विवाद को लेकर पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल बम से हमला हुआ था. जिसमें दोनों काफी झुलस गए थे. नवरत्नलाल प्रजापत उदयपुर का जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था.

सांसद दीया कुमारी ने दिया परिवार संग धरना

शव पहुंचते ही हंगामा- शनिवार को पुजारी का शव एम्बुलेंस से शाम चार बजे बाद देवगढ़ पहुंचा था. यहीं पर परिजनों,ग्रामीण प्रजापत समाज के लोगों शव को सीधे उपखण्ड कार्यलय के बाहर लेकर आए और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच रात 10 बजे दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

पढ़ें-देवगढ़ के पुजारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम...पूनिया बोले- पुजारी ने नहीं, गहलोत राज में कानून व्यवस्था ने तोड़ा दम
इससे पहले शाम को करीब पांच बजे पुजारी का शव यहां पहुंचने पर जिलेभर से पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 70 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया. 20 नवम्बर की रात करीब 8:30 बजे कुछ लोगों ने हीरा की बस्सी में देवनारायण किराणा स्टोर में ही बने टिनशेडनुमा घर में पेट्रोल से आग लगा दी थी.जिसमें 70 साल के पुजारी नवरत्नलाल प्रजापत व उनकी पत्नी जमना देवी झुलस गई थी.

सांसद दिया कुमारी रही मौजूद- उदयपुर से शव लेकर आई एम्बुलेंस देवगढ़ एसडीएम कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया.यहां परिजन, प्रजापत समाजजन व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की. राजसमंद सांसद दीया कुमारी, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व भीम के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत की मौजूदगी में पुलिस-प्रशासन से वार्तालाप हुई.

राजसमंद. शनिवार सुबह उदयपुर में उपचार के दौरान 80 फीसदी जले पुजारी नवरत्न की मौत हो गई थी. जिसके बाद काफी हंगामा मचा. पीड़ित परिवार अपने लिए न्याय की मांग करता रहा. बाद में सरकार और परिवार के बीच समझौता हो गया. परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख तथा अन्य मद से 5 लाख की अतिरिक्त सहायता दिलाने, मृतक के एक बेटे को संविदा पर नौकरी, पुजारी परिवार को पूरी सुरक्षा तथा मामले की जांच सीआईडी (सीबी) से करवाने पर समझौता हुआ है.

जिले के देवगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की विजयपुरा ग्राम पंचायत के हीरा की बस्सी गत 20 नवंबर को मंदिर व भूमि विवाद को लेकर पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल बम से हमला हुआ था. जिसमें दोनों काफी झुलस गए थे. नवरत्नलाल प्रजापत उदयपुर का जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था.

सांसद दीया कुमारी ने दिया परिवार संग धरना

शव पहुंचते ही हंगामा- शनिवार को पुजारी का शव एम्बुलेंस से शाम चार बजे बाद देवगढ़ पहुंचा था. यहीं पर परिजनों,ग्रामीण प्रजापत समाज के लोगों शव को सीधे उपखण्ड कार्यलय के बाहर लेकर आए और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच रात 10 बजे दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

पढ़ें-देवगढ़ के पुजारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम...पूनिया बोले- पुजारी ने नहीं, गहलोत राज में कानून व्यवस्था ने तोड़ा दम
इससे पहले शाम को करीब पांच बजे पुजारी का शव यहां पहुंचने पर जिलेभर से पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 70 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया. 20 नवम्बर की रात करीब 8:30 बजे कुछ लोगों ने हीरा की बस्सी में देवनारायण किराणा स्टोर में ही बने टिनशेडनुमा घर में पेट्रोल से आग लगा दी थी.जिसमें 70 साल के पुजारी नवरत्नलाल प्रजापत व उनकी पत्नी जमना देवी झुलस गई थी.

सांसद दिया कुमारी रही मौजूद- उदयपुर से शव लेकर आई एम्बुलेंस देवगढ़ एसडीएम कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया.यहां परिजन, प्रजापत समाजजन व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की. राजसमंद सांसद दीया कुमारी, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व भीम के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत की मौजूदगी में पुलिस-प्रशासन से वार्तालाप हुई.

Last Updated : Nov 27, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.