देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मंगलवार को कोविड केयर सेन्टर नन्दावट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम तथा देवगढ़ का निरीक्षण किया और उपचारत मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
देवगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बने आईसीयू वार्ड का भी विधायक रावत ने जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने चिकित्सकों और विकास अधिकारी भीम और देवगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और चिकित्सा व्यवस्था और देवगढ़ नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्था को भी सराहा.
विधायक रावत ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी प्रचण्ड लहर से जिसकी चपेट में 50 प्रतिशत तक गांव आ गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार कारगर तरीके से निपट रही है और संसाधन और धन की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या के मध्यनजर भीम में नन्दावट कोविड सेन्टर को 50 बेड ऑक्सीजन युक्त किया जा रहा है. भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आईसीयू वार्ड को अत्याधुनिक किया जा रहा है जिसमें वेन्टीलेटर और प्रर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.
विधायक रावत ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र नन्दावट और आईटी सेन्टर देवगढ़ से विडियो कांन्फ्रेसिंग से सभी सरपंचों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक रावत ने कहा कि आज समय है कि पंचायत की पूरी मशीनरी भी इस महामारी से निपटने के लिए झोंकी जाए और पंचायत अपने स्थायी फंड को भी प्रयोग में लाए और गांवों में घर-घर दवाई पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे जहां लोग सर्दी, जुखाम से पीड़ित है और अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे है.
विधायक ने विकास अधिकारियों भीम और देवगढ़ को निर्देशित किया कि भीम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में 3 दिन के भीतर सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जाए. विधायक रावत ने अपना 6 महीने का वेतन भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए समर्पित किया है. इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीम और देवगढ़, प्रभारी चिकित्सक भीम और देवगढ, विकास अधिकारी भीम और देवगढ़, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका देवगढ़ आदि मौजूद रहे.