राजसमंद. नाथद्वारा के पास परावल गांव में एक युवक मकान में रंगाई पुताई का काम कर रहा था. घर की छत पर मोबाइल पर बात करते समय आकाशीय बिजली उसके फ़ोन पर गिरते हुए उसके शरीर से आरपार हो गई.
जांच अधिकारी शुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक रंगाई पुताई का काम करता था और मंगलवार को ही रणजीत सिंह के घर पुताई का काम करने अपने सहयोगियों के साथ आया था. छत पर काम करते वक्त फोन पर बात करने लगा तभी उसके मोबाइल फोन पर बिजली गिरने से जुलस गया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं नाथद्वारा के पास मोडवा गांव में भी बिजली गिरने की घटना में दुर्गा नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नाथद्वारा अस्पताल लाया गया जहां से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा के भावलिया गांव में दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई हादसे में दंपत्ति घायल हो गए. वहीं एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जावेद और उनकी पत्नी चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सागर की मोटरसाइकिल में आग लग गई और कुछ ही पलों में मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई घटना में दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.