ETV Bharat / state

ग्रामीण युवा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर हाईटेक बने और योजनाओं का लाभ उठाएं : सीपी जोशी

सीपी जोशी ने मंगलवार को सालोर ग्राम पंचायत और बिजनोल पंचायत में जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में जोशी ने ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

CP Joshi public hearing, Rajasmand news, सीपी जोशी, नाथद्वारा न्यूज
सीपी जोशी ने की जनसुनवाई
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:36 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मंगलवार को सालोर ग्राम पंचायत और बिजनोल पंचायत में जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में जोशी ने ग्रामीणों और युवाओं से विभिन्न योजनाओं और ग्राम पंचायत की जानकारी से अपडेट रहने को कहा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बागेरी जल परियोजना सभी जगह सुलभ करने के निर्देश दिए.

सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

इस जनसुनवाई में सीपी जोशी ने कहा कि आज हर ग्रामीण युवा के पास स्मार्टफोन है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी एक पोर्टल बनाया गया है, जिसे हम एंड्रॉयड फोन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, युवाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए. वे इसके माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायत आपकी है. आपको ग्राम पंचायत में संचालित सभी सरकारी कार्यालयों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र राजकीय विद्यालय स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत कार्यालय आदि का नियमित रूप से अवलोकन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें. राजसमंद: CAA के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली

जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें सरकारी कार्यालय में जाकर राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की जानकारी संकलित करनी चाहिए. अगर किसी के द्वारा राजकीय कार्य संपादन में लापरवाही बरती जा रही हो तो उसे आगे अवगत कराएं. जिससे उसका समाधान किया जा सके. वहीं आंगनवाड़ी केंद्र में मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, ग्राम पंचायत की सभी ढाणियों में पेयजल वितरण सुनिश्चित करना, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों का ध्यान रखना, स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की उपस्थिति आदि सभी जानकारियों से ग्रामीण युवा अपडेट रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें. नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

इस जनसुनवाई के दौरान जोशी ने राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जनसुनवाई में इंदिरा आवास योजना, विविध पेंशन छात्रवृत्ति, पालनहार, श्रमिक कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहने की बात कही. वहीं मोगाना में एससी, एसटी बस्ती में पेयजल वितरण, भील बस्ती में पेयजल वितरण सहित ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखी. जिसका समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बागेरी जल परियोजना से कोई घर पेयजल वितरण से वंचित न रहे. राजस्व गांव के अलावा जिन ढाणियों में पाइपलाइन नहीं है, वहां के प्रस्ताव तैयार करें और उसे आगे भेजें. उनकी स्वीकृति की जाएगी, जिससे पेयजल वितरण सभी जगह सुलभ हो सकेगा.

नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मंगलवार को सालोर ग्राम पंचायत और बिजनोल पंचायत में जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में जोशी ने ग्रामीणों और युवाओं से विभिन्न योजनाओं और ग्राम पंचायत की जानकारी से अपडेट रहने को कहा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बागेरी जल परियोजना सभी जगह सुलभ करने के निर्देश दिए.

सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

इस जनसुनवाई में सीपी जोशी ने कहा कि आज हर ग्रामीण युवा के पास स्मार्टफोन है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी एक पोर्टल बनाया गया है, जिसे हम एंड्रॉयड फोन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, युवाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए. वे इसके माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायत आपकी है. आपको ग्राम पंचायत में संचालित सभी सरकारी कार्यालयों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र राजकीय विद्यालय स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत कार्यालय आदि का नियमित रूप से अवलोकन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें. राजसमंद: CAA के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली

जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें सरकारी कार्यालय में जाकर राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की जानकारी संकलित करनी चाहिए. अगर किसी के द्वारा राजकीय कार्य संपादन में लापरवाही बरती जा रही हो तो उसे आगे अवगत कराएं. जिससे उसका समाधान किया जा सके. वहीं आंगनवाड़ी केंद्र में मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, ग्राम पंचायत की सभी ढाणियों में पेयजल वितरण सुनिश्चित करना, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों का ध्यान रखना, स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की उपस्थिति आदि सभी जानकारियों से ग्रामीण युवा अपडेट रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें. नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

इस जनसुनवाई के दौरान जोशी ने राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जनसुनवाई में इंदिरा आवास योजना, विविध पेंशन छात्रवृत्ति, पालनहार, श्रमिक कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहने की बात कही. वहीं मोगाना में एससी, एसटी बस्ती में पेयजल वितरण, भील बस्ती में पेयजल वितरण सहित ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखी. जिसका समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बागेरी जल परियोजना से कोई घर पेयजल वितरण से वंचित न रहे. राजस्व गांव के अलावा जिन ढाणियों में पाइपलाइन नहीं है, वहां के प्रस्ताव तैयार करें और उसे आगे भेजें. उनकी स्वीकृति की जाएगी, जिससे पेयजल वितरण सभी जगह सुलभ हो सकेगा.

Intro:विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने मंगलवार को खमनोर पंचायत समिति के सालोर ग्राम पंचायत ओर बिजनोल पंचायत में जनसुनवाई की,
Body:
नाथद्वारा, राजसमंद।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सालोर ओर बिजनोल में की जनसुनवाई ।
जनसुनवाई में उन्होंने कहा कि आज हर ग्रामीण युवा के पास स्मार्टफोन है तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी एक पोर्टल बनाया गया है जिसे हम एंड्रॉयड फोन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं. युवाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए तथा वह इसके माध्यम से कल्याण की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायत आपकी है, आपको ग्राम पंचायत में संचालित सभी सरकारी कार्यालयों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र राजकीय विद्यालय स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत कार्यालय आदि का नियमित रूप से अवलोकन करना चाहिए और वहां जाकर राजकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी संकलित करनी चाहिए, अगर किसी के द्वारा राजकीय कार्य संपादन में लापरवाही बरती जा रही हो तो उसे आगे अवगत कराएं ताकि उसका समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, ग्राम पंचायत की सभी ढाणियों व मजरों में पेयजल वितरण सुनिश्चित करना, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों का ध्यान रखना, स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की उपस्थिति आदि सभी जानकारियों से ग्रामीण युवा अपडेट रहना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने जनसुनवाई के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जनसुनवाई में इंदिरा आवास योजना, विविध पेंशन छात्रवृत्ति, पालनहार, श्रमिक कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बागेरी जल वितरण परियोजना में पंचायत के सभी ढाणी मजरों तक जल पहुंचे यह सुनिश्चित करें.
मोगाना में एससी एसटी बस्ती में पेयजल वितरण, भील बस्ती में पेयजल वितरण सहित विभिन्न समस्याएं ग्रामीणों ने रखी जिसका समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बागेरी जल परियोजना से कोई घर पेयजल वितरण से वंचित नहीं रहे, राजस्व गांव के अलावा जिन ढाणियों में पाइपलाइन नहीं है वहां के प्रस्ताव तैयार करें आगे भेजें उनकी स्वीकृति की जाएगी जिससे पेयजल वितरण सभी जगह सुलभ हो सकेगा.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने सालोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने केंद्र का अवलोकन किया
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने बिजनोल ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि नाथद्वारा विधानसभा के एक भी गांव को बागेरी जल परियोजना से वंचित ना रखा जाए, इन्हें इस परियोजना से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करें
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. समय के साथ अपडेट रहें तथा ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी अपने पास रखें. उन्होंने कहा कि फोन मात्र बातचीत करने के लिए नहीं है इसके माध्यम से किसी भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और कई सारी सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है लेकिन इन चीजों की जानकारी होना आवश्यक है.
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कुमारिया खेड़ा काजवे का निर्माण करवाने की बात कही जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद इस कार्य को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा जनसुनवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सड़क आदि की समस्याएं सामने आई, जिसके समाधान के लिए डॉक्टर जोशी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, विकास अधिकारी अमित वर्मा, सरपंच प्रमिला, सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.