नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मंगलवार को सालोर ग्राम पंचायत और बिजनोल पंचायत में जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में जोशी ने ग्रामीणों और युवाओं से विभिन्न योजनाओं और ग्राम पंचायत की जानकारी से अपडेट रहने को कहा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बागेरी जल परियोजना सभी जगह सुलभ करने के निर्देश दिए.
इस जनसुनवाई में सीपी जोशी ने कहा कि आज हर ग्रामीण युवा के पास स्मार्टफोन है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी एक पोर्टल बनाया गया है, जिसे हम एंड्रॉयड फोन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, युवाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए. वे इसके माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायत आपकी है. आपको ग्राम पंचायत में संचालित सभी सरकारी कार्यालयों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र राजकीय विद्यालय स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत कार्यालय आदि का नियमित रूप से अवलोकन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें. राजसमंद: CAA के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली
जोशी ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें सरकारी कार्यालय में जाकर राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की जानकारी संकलित करनी चाहिए. अगर किसी के द्वारा राजकीय कार्य संपादन में लापरवाही बरती जा रही हो तो उसे आगे अवगत कराएं. जिससे उसका समाधान किया जा सके. वहीं आंगनवाड़ी केंद्र में मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, ग्राम पंचायत की सभी ढाणियों में पेयजल वितरण सुनिश्चित करना, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों का ध्यान रखना, स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की उपस्थिति आदि सभी जानकारियों से ग्रामीण युवा अपडेट रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें. नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी
इस जनसुनवाई के दौरान जोशी ने राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जनसुनवाई में इंदिरा आवास योजना, विविध पेंशन छात्रवृत्ति, पालनहार, श्रमिक कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहने की बात कही. वहीं मोगाना में एससी, एसटी बस्ती में पेयजल वितरण, भील बस्ती में पेयजल वितरण सहित ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखी. जिसका समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बागेरी जल परियोजना से कोई घर पेयजल वितरण से वंचित न रहे. राजस्व गांव के अलावा जिन ढाणियों में पाइपलाइन नहीं है, वहां के प्रस्ताव तैयार करें और उसे आगे भेजें. उनकी स्वीकृति की जाएगी, जिससे पेयजल वितरण सभी जगह सुलभ हो सकेगा.