राजसमंद. प्रदेश में अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है. इसी बीच राजस्थान के राजसमंद जिले में सोमवार को मौसम के मिजाज में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिला. जहां सुबह शीतलहर का दौर जारी रहा. वहीं दोपहर होते-होते कड़ी धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया.
दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही. जिससे मौसम भी खुशनुमा हो गया. राजसमंद में जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
आज पूरे दिन तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा. जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बीच एकदम से सूर्य के तीखे तेवर देखने को मिले जिसके कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ.
पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में लगातार शीतलहर का दौर जारी है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर के छोटे-छोटे बच्चों को. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में सर्दी के मिजाज में बदलाव आएगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.