राजसमंद. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार यानी 4 जनवरी को राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे. दीया कुमारी राजसमंद, नाथद्वारा व चारभुजा में देवदर्शन करने के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और लोगों से मिलेंगी, जबकि मुख्यमंत्री गढ़बोर में चारभुजानाथ के दर्शन करने के बाद विकसित भारत संकल्प शिविर का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजसमंद जिले में भजनलाल शर्मा व दीया कुमारी के आगमन पर उनके स्वागत को लेकर भी खास प्रबंध किए जा रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सुबह कार से सीधे नाथद्वारा पहुंचेगी, जहां सुबह श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी. उसके बाद यहां से सीधे कांकरोली पहुंचेंगी, जहां पर द्वारकाधीश प्रभु के दर्शन कर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इसके बाद वो यहां से कार से गढ़बोर पहुंचेंगी, जहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पाली जिले से हेलिकॉप्टर से गढ़बोर पहुंचेंगे. गढ़बोर में डिप्टी सीएम उनका स्वागत करेंगी. इसके बाद दोनों ही यहां से चारभुजानाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहां पर वो दर्शन करेंगे. दोपहर 1.45 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर गढ़बोर में उतरेगा, जहां पर चारभुजानाथ के दर्शन करने के बाद ढाई बजे मुख्यमंत्री रिछेड़ पंचायत में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन करेंगे. साथ ही, ग्रामीणों को संबोधित भी करेंगे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ भी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : कड़कड़ाती ठंड में अल सुबह सिटी पार्क पहुंचे सीएम भजनलाल, आम लोगों के साथ किया मॉर्निंग वॉक
गढ़बोर में हैलीपेड तैयार : मुख्यमंत्री के राजसमंद दौर को लेकर गढ़बोर में हैलीपेड तैयार कर लिया गया है, जिसका जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी जयपालसिंह राठौड़ ने जायजा लिया. साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में विशेष पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के आगमन को लेकर भाजपा संगठन की ओर से भी जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में विशेष तैयारियां की जा रही है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के एक साथ राजसमंद जिले के दौरे को लेकर आम लोग भी बड़े उत्सुक हैं. उल्लेखनीय है कि दीया कुमारी राजसमंद की पूर्व सांसद भी है, जिससे भी लोगों में बड़ी उत्सुकता है.