राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में हुए हादसे पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि अस्पताल प्रशासन को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें- सदन में गहलोत सरकार ने स्वीकारा, पायलट की बगावत के समय हुई थी फोन टैपिंग...अब BJP मांग रही इस्तीफा
दीया कुमारी ने लिखा कि अस्पताल में वोल्टेज और अर्थिंग की समस्या काफी लंबे समय से है. इस कारण से एक्स-रे मशीन और अन्य मशीनों में समस्या आ रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसका परिणाम यह हुआ कि शुक्रवार रात को गंभीर हादसा हो गया.
सांसद ने कहा कि पूरे मातृ एवं शिशु विंग के एसएनसीयू में आपातकालीन निकास व्यवस्था नहीं होने के कारण ही अग्निशमन के उपकरण भी सही नहीं है. उनकी भी नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए और अस्पताल प्रशासन को निर्देशित कर सभी अग्निशमन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया जाए. सांसद दीया कुमारी ने पूरे प्रकरण की चिकित्सा मंत्री से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- फोन टैपिंग लोकतंत्र की हत्या, गहलोत के दामन में अनगिनत दाग: गजेंद्र सिंह शेखावत
दीया कुमारी ने मातृ व शिशु विंग में कार्यरत चिकित्सा और नर्सिंगकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि तत्परता के कारण जनहानि नहीं हुई. मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि पत्र में ब्यावर अस्पताल की संपूर्ण विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करवाने और अग्निशमन उपकरणों के सही रखरखाव की भी मांग की है.