राजसमंद. उपचुनाव के प्रचार में राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी की हदें पार कर रहे हैं. भाजपा नेता मदन दिलावर ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर संगीन आरोप लगाया है.
राजसमंद पहुंचे दिलावर ने कहा कि स्वतंत्र सेनानी चंद्रशेखर आजाद की हत्या पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने करवाई थी. राजसमंद जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान दिलावर ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की हत्या साजिश के तहत हुई थी.
पढ़ें- किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने अंग्रेजों से मिलकर साजिश के तहत चंद्रशेखर आजाद की हत्या करवाई थी. जिस जगह आजाद रुके हुए थे उस जगह का पता सिर्फ पंडित नेहरू को ही मालूम था और पंडित नेहरू ने ही अंग्रेजों को इसकी जानकारी दी.
जिस पर अंग्रेजों ने आजाद को पार्क में चारों तरफ से घेर लिया और आजाद ने अंग्रेजों के हाथों मरने से अच्छा खुद को गोली मारना समझा और शहीद हो गए. वहीं भाजपा नेता मदन दिलावर ने मातृकुंडिया में हुई कांग्रेस किसान महापंचायत पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह किसानों की महापंचायत नहीं कांग्रेस पार्टी की महापंचायत थी.