ETV Bharat / state

राजसमंद में एक और कोरोना पॉजिटिव आया सामने - राजसमंद में कोरोना वायरस

राजसमंद में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया हैं. ऐसे में प्रशासन ने जिला चिकित्सालय में जाकर पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वालो की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

राजसमंद में कोरोना वायरस, Corona virus in Rajsamand
आमेट में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:33 PM IST

राजसमंद. जिले में रविवार को आमेट में राजकीय महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहें एक 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके साथ दो अन्य युवक जिसमें एक सरदारगढ़ और दूसरा आमेट का था. यह तीनों 6 मई को मुम्बई से रवाना होकर रतनपुर बार्डर तक एक ट्रक से और रतनपुर बॉर्डर से एक अन्य ट्रक से 8 मई को मादड़ी चौराहा पहुंचे.

मादड़ी चौराहे से यह वैन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमेट पहुंचे और वहां उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. जहां से आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में उनका सेम्पल भिजवाया गया.

पढ़ेंः गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर सीएमएचओं डॉ जे.पी बुनकर, आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा और एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार ने जिला चिकित्सालय में जाकर पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वालो की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

उन्होंने बताया कि जिलें में अब तक 1 हजार 392 सेम्पल लिए गए हैं. जिसमें से करौली और रठून्जना निवासी दो युवक पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं. 1 हजार 276 सेम्पल की रिपोट नेगेटिव और 100 केस की रिपोर्ट आनी बाकी है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में सब्जी किसानों की टूटी कमर, रुंधे गले से बोले- अब तो आत्महत्या का मन कर रहा है

जिले में रविवार को आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय से 91 सेम्पल और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 5 सेम्पल जांच हेतु आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए है. जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में 190 और नाथद्वारा चिकित्सालय में 20 मरीज भर्ती हैं. वहीं जे.के मोड़ निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार सहित अन्य सीधे संपर्क में आने वाले 13 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

राजसमंद. जिले में रविवार को आमेट में राजकीय महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहें एक 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके साथ दो अन्य युवक जिसमें एक सरदारगढ़ और दूसरा आमेट का था. यह तीनों 6 मई को मुम्बई से रवाना होकर रतनपुर बार्डर तक एक ट्रक से और रतनपुर बॉर्डर से एक अन्य ट्रक से 8 मई को मादड़ी चौराहा पहुंचे.

मादड़ी चौराहे से यह वैन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमेट पहुंचे और वहां उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. जहां से आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में उनका सेम्पल भिजवाया गया.

पढ़ेंः गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर सीएमएचओं डॉ जे.पी बुनकर, आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा और एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार ने जिला चिकित्सालय में जाकर पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वालो की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

उन्होंने बताया कि जिलें में अब तक 1 हजार 392 सेम्पल लिए गए हैं. जिसमें से करौली और रठून्जना निवासी दो युवक पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं. 1 हजार 276 सेम्पल की रिपोट नेगेटिव और 100 केस की रिपोर्ट आनी बाकी है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में सब्जी किसानों की टूटी कमर, रुंधे गले से बोले- अब तो आत्महत्या का मन कर रहा है

जिले में रविवार को आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय से 91 सेम्पल और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 5 सेम्पल जांच हेतु आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए है. जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में 190 और नाथद्वारा चिकित्सालय में 20 मरीज भर्ती हैं. वहीं जे.के मोड़ निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार सहित अन्य सीधे संपर्क में आने वाले 13 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.