राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के आदेश पर कर्रवाई करते की. जिसके चलते अंबिका ग्रेनाइट को बुधवार को सीज किया गया. मौके पर उद्योग केन्द्र के सहीराम विश्नोई सहित पुलिस और अन्य कार्मिक उपस्थित थे.
बता दें कि खारी नदी के पेटे में ग्रेनाइट स्लरी डालने के कारण और सम्बन्धित विभाग द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई में पाया गया कि ये स्लरी अंबिका मैसर्स की ओर से डाला गया है.
इस पर कार्रवाई करते हूए जिला कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर कार्रवाई के निर्देश दियें. बता दें कि यह कार्रवाई उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार खटीक के नेतृत्व में की गई. इस संबंध के आदेश मौके पर चस्पा किए गए. उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अंबिका ग्रेनाइट का लाईट कनेक्शन भी काट दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आगामी आदेश तक सीज रहेगा.