राजसमंद. जिले के सिद्धार्थनगर में मंगलवार को 18 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने देर रात को सिद्धार्थनगर और आसपास की कॉलोनियों सीज कर दिया है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाकर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए है.
उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने महेश नगर, चंद्रदीप कॉलोनी, बालाजी नगर, अरिहंत नग, सालमपुरा, सोमनाथ चौराहे और पीपाड़ा तक पूरे क्षेत्र को भी पूर्णता बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, कॉलोनी के आसपास की दुकानों को भी बंद कर दिया गया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन में बंद पड़े होटल में मादा पैंथर ने डाला डेरा, दो-तीन शावकों को दिया जन्म
बुधवार को उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी और नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा के साथ सीज की गईं कॉलोनियों का दौरा कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाकर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए है. एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि, जिले में कोरोना का ये 5वां मामला सामने आया है. जिसमें से दो लोग नेगेटिव हो गए हैं और 3 लोगों का इलाज चल रहा है.