राजसमंद. जिले में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट में 8 नए संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं इन लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेने कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 694 नए केस, कुल आंकड़ा 63324...अबतक 897 की मौत
जिले में अब तक 947 व्यक्ति कोरोना संक्रमित चुके हैं. जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार में इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाथद्वारा नगरपालिका और राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया हुआ है. पिछले दिनों राजसमंद, नाथद्वारा में एकाएक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद कर्फ्यू लगाया गया था.
यह भी पढ़ें- हत्या या खुदकुशी: करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत
वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. राजसमंद में मंगलवार को दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रही. बाकी सभी प्रतिष्ठान मुख्य रूप से बंद रहे. पुलिस विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाइश कर घर भेजा जा रहा है.