राजसमंद. जिले के नाथद्वारा में बुधवार सुबह गुजरात से 5 लोग सब्जी के ट्रक में छिपकर नाथद्वारा पहुंचे. ये लोग सब्जियों के बीच छिपकर पुलिस नाकों से बचकर यहां तक पहुंचे.
पांचो गुंजोल चौराहे पर उतरकर वहां से पैदल अपने गांव कुंचोली के लिए निकले. इसी दौरान मां तुलसी सेवा संस्थान की अध्यक्षा को इसकी सूचना मिली. अध्यक्षा ने वहां पहुंकर सभी लोगों को रोका और पूछताछ की. जिसपर उन्होंने जांच होने की बात बताई और घर जाने की जिद करने लगे.
हालांकि, इनके हाथ पर किसी तरह का छाप नहीं दिखा. इसपर समाज सेवी रेखा माली ने पुलिस को मौके पर बुलाया. जिसके बाद पांचो को नाथद्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर 2 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. पांचों को नाथद्वारा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया.
बता दें कि इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं. जो अपने पिता के साथ गुजरात से सब्जी की गाड़ी में छिपकर यहां पहुंचे. ये सभी कुंचोली के रहने वाले हैं और इनके पिता गुजरात में काम करते हैं. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने से और गुजरात में कोरोना के तेजी से फैलने के कारण ये सभी घबराकर वहां से घर के लिए निकल पड़े.
पढ़ें: लॉकडाउन में कम नहीं हुए भगवान द्वारिकाधीश के ठाठ!
बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन की चेकिंग से बचने के लिए इन्होंने सब्जी की ट्रक में छिपकर सफर किया. स्क्रीनिंग के दौरान एक लड़के और लड़की में सर्दी जुखाम के लक्षण दिखाई देने व बाहरी राज्य से आने के कारण दोनों के स्वाब के सेम्पल लेकर उदयपुर जांच के लिए भेजे गए. वहीं इनसे संपर्क में रहने व साथ सफर करने के कारण ऐतियातन अन्य दोनों भाई बहन व पिता को भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.