राजसमंद. जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के उषाण गांव के पास स्थित कुंडेश्वर महादेव स्थल पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर खमनोर थाना अधिकारी पारसमल विरवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे ओर तीनों शवों को खमनोर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया. वहीं, सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.
थानाधिकारी ने बताया कि खमनोर थाना सर्कल के ऊषाण गांव के पास की कुंडेश्वर महादेव मंदिर पर कुछ लोग पिकनिक मनाने आए थे. जहां बिजली गिरने से हुए हादसे में गोविंद सिंह राठौड़, विक्रम सिंह वेध और विनोद मेघवाल की मृत्यु हो गई. तीनों मृतक उदयपुर के शोभागपुरा निवासी हैं, जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
पढ़ें- भरतपुरः कुंड में डूबने से दो मजदूरों की मौत, दो को बचाया गया
जानकारी के अनुसार उदयपुर से 15 से 20 लोगों का दल पिकनिक मनाने कुंडेश्वर महादेव मंदिर आया हुआ था. सभी लोग मंदिर के पास बनी सराय में बैठे हुए थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. वहीं, स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई.