राजसमंद. जिले में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन रविवार को 3,399 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी. सुबह की पारी में 2,256 में से 1,821 परीक्षार्थी बैठे. जबकि शाम की पारी में 2,256 में से महज 1,578 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दोनों पारियों में कुल 1,113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा के लिए जिले में 4 सेंटर बनाए गए थे.
कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया. परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थियों को सैनिटाइज करके केंद्रों में प्रवेश दिया गया. साथ ही परीक्षा हॉल में भी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया.
ये भी पढ़ेंः राजसमंद जिला जेल में क्षमता से अधिक है कैदियों की संख्या, लगातार मंडरा रहा कोरोना का खतरा
सोमवार को नाथद्वारा आएंगे सुप्रीम कोर्ट के जज एम.आर.शाह
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से जानकारी मिली है कि सुप्रीम कोर्ट के जज एम. आर. शाह सोमवार को नाथद्वारा आएंगे. उन्होंने बताया कि वो 9 नवंबर सोमवार को सुबह 5 बजे अहमदाबाद से चलकर साढ़े 10 बजे परिवार और स्टाफ के साथ नाथद्वारा पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे और उसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं.