राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार देश और प्रदेश में जारी है. जिले में भी कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते ही जा रहे हैं. प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 29 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद शहर से 17 नाथद्वारा शहर से 5 रेलमगरा से तीन देवगढ़ से दो खमनोर से दो व्यक्ति हैं.
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अब तक जिले में कितने कोरोना के मामले आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग इन सभी आंकड़ों को नहीं बता रहा है.
पढ़ें- एसीबी ने रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को दबोचा
वहीं, जिले में अब तक कितने लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है. इसका भी जिला चिकित्सा विभाग खुलासा नहीं कर रहा. जिसे लेकर कोरोना के वर्तमान आंकड़ों का पता नहीं चल पा रहा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की अपील कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क पहने शहर में घूमते दिखाई पड़ रहे हैं.