राजसमंद. प्रदेश में स्कूल खुलते ही नौनिहालों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. जहां राजसमंद जिले की आमेट तहसील के एक निजी स्कूल में 12वीं का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद इस कक्षा के विद्यार्थियों की छुट्टियां कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के डिंगरोल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 12वीं कक्षा का एक 18 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है. छात्र उदावतों का खेड़ा निवासी है. 10 फरवरी को स्कूल के विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए थे, इनकी सैंपल रिपोर्ट कल आई. जिसमें छात्र के कोरोना संक्रमित होने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने छात्र के परिवार और स्कूल के बच्चों सहित 142 लोगों के लिए सैंपल लिए. प्राथमिक तौर पर अन्य बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं.
पढ़ें- LIVE : रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली और मकराना में राहुल गांधी की महापंचायत, सूरतगढ़ से हुए रवाना
वहीं डीईओ ओम शंकर श्रीमाली ने बताया कि बच्चे में संक्रमण सामने आने पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल आने से मना कर दिया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी के परिवार में 7 सदस्य हैं, इनमें से दो कि सैंपलिंग शुक्रवार शाम को की गई. कोरोना पॉजिटिव छात्र को राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, साथ ही उसके परिजनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.