राजसमंद. लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद बनी दीया कुमारी को 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब पांच लाख से अधिक वोटों से जीत मिली थी. जिसके बाद में देश के सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा पहुंची. उन्होंने 450 किलोमीटर में फैले राजसमंद प्रमुख मुद्दों को लोकसभा के भीतर उठाया और उन्हें पूरा करने की कोशिश की. राजवंश से संबंध रखने वाली दीया कुमारी मोदी सरकार 2.0 में राजसमंद से चुनी गई.
![Rajsamand mp news, diya kumari latest news, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, दीया कुमारी के 100 दिन, राजसमंद खबर, rajsamand latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4486466_raj-2.png)
सांसद दीया कुमारी के लिए 8 विधानसभा में बंटे इस संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक सामाजिक और राजनीतिक विषमता है. बड़ी विचित्र रही है. लेकिन पिछले 100 दिनों को देखा जाए. तो दिया कुमारी ने इन सभी विधानसभाओं में उनकी भूमिका सक्रिय दिखाई दी.
पढ़ें- जानिए आखिर क्यों साईं कुत्ते का रूप लेकर पहुंचे भक्त के घर
दीया कुमारी के लगातार सक्रिय बने होने के कारण केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने सांसद दिया कुमारी को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य भी मनोनीत कर दिया. देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में सांसद दिया कुमारी की उपस्थिति और उनके पूछे गए प्रश्न के बारे में बात करें, तो 17 वीं लोकसभा का प्रथम बजट सत्र 17 जून, 2019 से 6 अगस्त, 2019 तक चला. 37 दिन चले इस सत्र में सांसद दिया कुमारी सदन में उपस्थित रहीं. इस अवधि में क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े कुल 32 प्रश्न संसद के पटल पर दर्ज कराए गए. उनमें से 14 मुद्दों पर संसद में बोलने का अवसर मिला.
पढ़ें- जयपुर में सोना 200 और चांदी 100 रुपए नरम
सांसद दीया कुमारी द्वारा केंद्र सरकार से स्वीकृत कराए गए कार्यों पर नजर डाले तो मंडियाना से नाथद्वारा शहर तक 10.8 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए 166.33 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दिलवाई. गोमती ब्यावर फोरलेन के 6 वर्ष से अधूरे कार्य को पुनः प्रारंभ करवाने हेतु 144.08 करोड़पति वित्तीय स्वीकृति. राजसमंद संसद क्षेत्र में घरेलू औद्योगिक और व्यावसायिक गैस सप्लाई हेतु गैस पाइपलाइन की स्वीकृति.
![Rajsamand mp news, diya kumari latest news, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, दीया कुमारी के 100 दिन, राजसमंद खबर, rajsamand latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4486466_raj-3.png)
सांसद दीया कुमारी द्वारा लोकसभा में उठाए गए महत्वपूर्ण विषय इस प्रकार रहें-
- लोकसभा के शून्य काल में मावली मारवाड़ रेल लाइन के आमान परिवर्तन की मांग उठाई.
- लोकसभा के शून्य काल में महिलाओं नाबालिग बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाने की मांग रखी.
- प्रश्नकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र राजसमंद विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और स्टेशनों के विकास के साथ पुष्कर मेड़ता और नाथद्वारा ब्यावर देवगढ़ हेतु नई रेल लाइन की मांग की गई.
- केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने में मांगे रखी.
- भटेवर से कुंभलगढ़ तक 142 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग स. 162 के कार्य का प्रारंभ करवाने हेतु मांग की गई.
- राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 158 के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने हेतु मांग की गई.
- मेगा हाईवे को गांव रिछेड़ से निकालने हेतु मांग की गयी.
अब देखना होगा कि इन 100 दिनों के भीतर सांसद दीया कुमारी ने उठाए इन सभी विषयों को पूरा कराने में कितनी सफल हो पाती हैं. यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. क्योंकि क्षेत्र की जनता इन समस्याओं को लेकर लंबे समय से परेशान नजर आ रही है.