प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ थाना इलाके के प्रतापगढ़-रतलाम रोड पर सोमवार देर रात को बारिश के दौरान एक अनियंत्रित कार पानड़िया गांव में एक गुमटी में घुस (Uncontrolled car entered the Shop) गई. हादसे में गुमटी पर खड़े एक युवक की मौत हो गई. जबकि गुमटी संचालक समेत दो अन्य घायल हो गए. शव को मोर्चरी में रखवाया गया. जबकि घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को यहां मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. जबकि मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर समझाइश का दौर शाम तक चला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी मंगलवार शाम को करवाया.
कोतवाल रवीन्द्रसिंह ने बताया कि सोमवार रात को बारिश हो रही थी. इस दौरान एक कार प्रतापगढ़ से रतलाम की ओर जा रही थी. प्रतापगढ़ शहर से पांच किलोमीटर दूर पानडिय़ा गांव में कार अनियंत्रित हो गई. जो यहां रोड के पास गुमटी में जा घुसी. गुमटी पर सामान लेने आए बालूराम(40) पुत्र रकमा मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गुमटी के अंदर बैठा लक्ष्मण मीणा और गुमटी संचालक शंकरलाल मीणा घायल हो गए. ग्रामीणों ने कार चलाक को पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को थाने ले आई.
पढ़े:fire in Bus in Nagaur : एक बीड़ी की चिंगारी ने लगा दी बस में आग, बड़ा हादसा टला
उन्होंने बताया शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस मामले में मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने यहां रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां समझाइश का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने, काफी मशक्कत के बाद जाम खोला गया. लेकिन आपसी समझौता नहीं होने से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच समझाइश का दौर शाम तक चला. जहां समझाइश के बाद सहमति बनी और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.