प्रतापगढ़. जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसमें एक की मौत हो गई है. शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
वहीं दूसरे पॉजिटिव मरीज को उदयपुर भेजने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में पीपलखूंट इलाके के एक टीबी मरीज को 2 दिन पहले भर्ती कराया गया था. उसे मेडिकल वार्ड में रखा गया था. वहीं एहतियात के तौर पर उसे शनिवार को ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और नमूना लिया. इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और शनिवार दोपहर को मौत हो गई.
ऐसे में उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा की सीमा पर प्रतापगढ़ जिले की बंबोरी गांव के एक युवक को हालत खराब होने पर 3 दिन पहले ही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. यहां से उसका सैंपल लिया गया था. जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में उसे भी उदयपुर ले जाया गया है.
वहीं चिकित्सा और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड के कोरोना वायरस मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने उसका शव लेने से भी इनकार कर दिया है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना मरीज केशव का प्रतापगढ़ श्मशान घाट में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हालांकि मरीज की मृत्यु को 24 घंटे बीतने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच असमंजस का दौर जारी है. ऐसे में मरीज का अंतिम संस्कार कौन करेगा इसका भी अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है. दूसरी ओर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कोरोना वायरस की मृत्यु और एक अन्य पॉजिटिव की पुष्टि भी की है.