ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पैसों के लेनदेन को लेकर की हत्या, पुलिस की हत्थे चढ़े दो आरोपी

प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले जगलों में हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें सामने आया कि पैसों के लेनदेन को लेकर धोखे से हत्या की गई है.

राजस्थान की खबर, pratapgarh news
पैसों के लेनदेन को लेकर की हत्या
author img

By

Published : May 30, 2020, 2:25 PM IST

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी पुलिस ने 2 दिन पहले देवली के जंगलों में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हत्या का कारण पैसों का लेनदेन होना सामने आया है.

पैसों के लेनदेन को लेकर की हत्या

थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी निकुंभ निवासी रशीद लंगड़ा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपियों ने मृतक भरत वैष्णव को धोखे से देवली के जंगल में बुलाया और उस पर बंदूक से फायर कर हत्या कर दी.

इसके साथ ही आरोपियों ने उस पर तलवार से भी वार किया. इस दौरान मृतक के साथ मौजूद किशनदास पर भी आरोपियों ने फायरिंग की और जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वो मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. घटना में वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- प्रतापगढ़ः छोटीसादड़ी में 3 दिन के अंदर फायरिंग की दूसरी वारदात...एक की मौत, एक घायल

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी रशीद लंगड़ा से कानोड़ निवासी शंकरलाल डोडा चुरे के 7 लाख रुपए मांगता था. इस मामले में भरत वैष्णव ने पैसे दिलाने के एवज में दो लाख रुपए लेने की बात कही. भरत के बार-बार पैसे का तकाजा करने पर आरोपी रशीद ने उसे बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया. इस मामले में तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि जिले में दो बार लगातार फायरिंग की घटना के बाद जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के धर पकड़ को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में लगातार बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है.

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी पुलिस ने 2 दिन पहले देवली के जंगलों में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हत्या का कारण पैसों का लेनदेन होना सामने आया है.

पैसों के लेनदेन को लेकर की हत्या

थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी निकुंभ निवासी रशीद लंगड़ा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपियों ने मृतक भरत वैष्णव को धोखे से देवली के जंगल में बुलाया और उस पर बंदूक से फायर कर हत्या कर दी.

इसके साथ ही आरोपियों ने उस पर तलवार से भी वार किया. इस दौरान मृतक के साथ मौजूद किशनदास पर भी आरोपियों ने फायरिंग की और जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वो मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. घटना में वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- प्रतापगढ़ः छोटीसादड़ी में 3 दिन के अंदर फायरिंग की दूसरी वारदात...एक की मौत, एक घायल

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी रशीद लंगड़ा से कानोड़ निवासी शंकरलाल डोडा चुरे के 7 लाख रुपए मांगता था. इस मामले में भरत वैष्णव ने पैसे दिलाने के एवज में दो लाख रुपए लेने की बात कही. भरत के बार-बार पैसे का तकाजा करने पर आरोपी रशीद ने उसे बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया. इस मामले में तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि जिले में दो बार लगातार फायरिंग की घटना के बाद जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के धर पकड़ को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में लगातार बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.