छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़). छोटी सादड़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं. हादसा सादड़ी इलाके के चौहान खेड़ा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ. घायलों में से छह लोगों के एंबुलेंस की सहायता से छोटी सादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं तीन गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है.
हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक लापरवाही से तेज गति से चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलटी खा गया. उसमें बैठे सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण मदद के लिए मौके पर दौड़ पड़े.
ग्रामीणों ने एक-एक कर घायलों को संभाला तथा एंबुलेंस को सूचित किया. छोटी सादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया गया.
लोगों के मुताबिक चालक नाबालिक था. उसने तेज गति से ट्रैक्टर को दौड़ाया. ऐसे में आगे मोड़ आने की वजह से ट्रैक्टर अचानक पलटी खा गया. मोड़ पर विद्युत पोल होने के कारण ट्रैक्टर ज्यादा पलटी नहीं खाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया.