प्रतापगढ़. जिले के परसोला थाना क्षेत्र में कोटड़ी के रहने वाले बाइक चोर मोहन को पुलिस ने घंटाली थाना क्षेत्र के केलापाडा से गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरे बाइक चोर प्रकाश को प्रतापगढ़ पुलिस ने शहर से बाइक चोरी करने के मामले में पीछा कर के सुहागपुरा से गिरफ्तार किया था.
जांच अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को दो फरवरी को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 13 मोटरसाइकिल जब्त की थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर किया था.जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. वहीं प्रतापगढ़ पुलिस ने 11 फरवरी को दोनों आरोपियों के पास मोटरसाइकिल है. इसका संदेह होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट को पूछताछ करने के लिए थाने लेकर आए.
पढ़ें: चोरों के हाथ जब कुछ नहीं लगा तो स्टील की 17 टोंटियां ही चुरा ले गए
वहां दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 12 फरवरी को एक और बाल अपचारी को एक चोरी की हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन चोरों की निशानदेही के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकिल का बड़ा खुलासा हो सकता है.