ETV Bharat / state

Pratapgarh Police Action: एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की धामोतरा थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई (Pratapgarh Police Action) करते हुए करीब एक करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Pratapgarh Police Action
तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 1:35 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की धमोतर थाना पुलिस ने मंगलवार को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई (Pratapgarh Police Action) की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बाजार में अवैध डोडा चूरा की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए (Doda sawdust worth crore rupees recovered in Pratapgarh) बताई जा रही है.

धमोतर थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि मंगलवार सुबह चलाई गई नाकाबंदी के दौरान ट्रक के अंदर करोड़ों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने से गुजर रहे ट्रक चालक से जब ट्रक रुकवा कर पूछताछ की गई तो वह पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर से करीब एक करोड़ रुपए कीमत का डोडा चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक के अंदर से 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.

एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें- Chittorgarh DST in Action: डीएसटी की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की सिंथेटिक ड्रग, MDMA व 10 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

पठान ने बताया कि पुलिस ने डोडा चूरा से भरे ट्रकृ चालक सुमेरराम पुत्र देवाराम विश्नोई निवासी चिरडाणी थाना पीपाड़ सीटी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि ट्रक के अंदर कुल 153 काले कट्टों में करोड़ों रुपए का डोडा चूरा भरा पाया. डोडा चूरा का कुल वजन 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम है. उन्होंने बताया कि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतापगढ़. जिले की धमोतर थाना पुलिस ने मंगलवार को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई (Pratapgarh Police Action) की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बाजार में अवैध डोडा चूरा की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए (Doda sawdust worth crore rupees recovered in Pratapgarh) बताई जा रही है.

धमोतर थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि मंगलवार सुबह चलाई गई नाकाबंदी के दौरान ट्रक के अंदर करोड़ों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने से गुजर रहे ट्रक चालक से जब ट्रक रुकवा कर पूछताछ की गई तो वह पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर से करीब एक करोड़ रुपए कीमत का डोडा चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक के अंदर से 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.

एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें- Chittorgarh DST in Action: डीएसटी की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की सिंथेटिक ड्रग, MDMA व 10 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

पठान ने बताया कि पुलिस ने डोडा चूरा से भरे ट्रकृ चालक सुमेरराम पुत्र देवाराम विश्नोई निवासी चिरडाणी थाना पीपाड़ सीटी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि ट्रक के अंदर कुल 153 काले कट्टों में करोड़ों रुपए का डोडा चूरा भरा पाया. डोडा चूरा का कुल वजन 30 क्विंटल 41 किलो 100 ग्राम है. उन्होंने बताया कि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.