ETV Bharat / state

Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में बीकानेर, प्रतापगढ़ और चूरू बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात - प्रतापगढ़ में भी बाजार बंद

उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस (Udaipur Murder Case) के बाद हिंदू संगठनों और भाजपा की ओर से बीकानेर, चूरू, प्रतापगढ़ और बिजयनगर में बंद (Bandh against udaipur murder case) का आह्वान किया गया. शुक्रवार को बंद का व्यापक असर भी देखने को मिला. कहीं एक-दो दुकानें खुली दिखीं तो कार्यकर्ताओं ने उसे बंद करा दी. सड़कों पर पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात दिखा. वहीं संयुक्त व्यापारी महासंघ ने दो जुलाई को अलवर बंद का आह्वान किया है.

Pratapgarh district is closed today
Pratapgarh district is closed today
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 12:17 AM IST

प्रतापगढ़/ बीकानेर/चूरू. उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को बीकानेर में भी आक्रोश (Bandh against udaipur murder case) दिखाई दिया. हत्याकांड के विरोध में बीकानेर टेलर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को बीकानेर बंद का आह्वान (Bikaner Bandh against udaipur murder case) किया गया था. बीकानेर व्यापार मंडल के साथ ही भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बाजार में घूमते नजर आए.

हत्याकांड के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर बीकानेर में भी बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से सचेत नजर आई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. बंद के दौरान बीकानेर शहर के प्रमुख बाजार केईएम रोड स्टेशन रोड और कोटगेट पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी बंद समर्थकों के साथ पूरी तरह से मौजूद रहे और सादा वर्दी में भी जवान तैनात रहे. व्यापारियों ने स्वेच्छा से ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. बंद के दौरान मेडिकल स्टोर को बंद से मुक्त रखा गया. इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने उदयपुर की घटना को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना (BJP on Gehlot Government) साधा और सरकार की इंटेलिजेंस को पूरी तरह से फेल्योर बताया.

पढ़ें- Udaipur murder case: हत्या के षड्यंत्र में SIT ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रतापगढ़ में भी बाजार बंद: कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को प्रतापगढ़ में हिंदू समाज की ओर से बंद का आयोजन किया गया. बंद को देखते हुए पूरे जिले में पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं, जिले में लगातार तीसरे दिन इंटरनेट सेवाएं बंद है और धारा 144 लागू है. बंद के कारण पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया. बंद के ऐलान को देखते हुए निजी शिक्षण संस्थाओं ने विद्यालयों में अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी थी. जिले के धरियावद, पीपलखूंट, अरनोद और छोटी सादड़ी में बाजार बंदर रहा. दोपहर में सूरजपोल चौराहे पर हिंदू समाज की ओर से प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- Udaipur Tailor Killers: कन्हैयालाल के हत्यारों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में किया गया शिफ्ट

सुजानगढ़ में बाजार बंद: उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के विरोध में चूरू के सुजानगढ़ में भी बाजार बंद रहा. बंद के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा. सुबह भाजपा और हिंदू संगठनों ने रैली निकालते हुए घूम-घूम कर शहर में खुली दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

पढ़ें- NIA On Udaipur Case: राजस्थान पुलिस के दावे से NIA का इनकार, कहा- उदयपुर कांड के पीछे नहीं आतंकवादी संगठन का हाथ

बिजयनगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात: अजमेर के बिजयनगर में भी विभिन्न हिंदू संगठनों और भाजपा मंडल की ओर से बंद का आह्वान किया गया था. सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या का विरोध जताया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इसके बाद विवेकानंद चौराहे पर राज्यपाल के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया.

बीकानेर में भी बंद, भाजपा के साथ ही हिन्दूवादी संगठनों ने किया समर्थन
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को बीकानेर में भी बंद का आह्वान पूरी तरह से सफल रहा. बीकानेर ट्रेडिंग एसोसिएशन की ओर से बुलाए गए इस बंद को भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों और व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बाजार में घूमते नजर आए. हत्याकांड के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर बीकानेर में भी बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से सचेत नजर आई. बंद के दौरान बीकानेर शहर के प्रमुख बाजार केईएम रोड, स्टेशन रोड और कोटगेट पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य भी समर्थकों के साथ बाजार में निकले.

कलेक्टर और एसपी ने कंट्रोल रूम में बैठकर लिया शहर के हालात का जायजा
उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया. प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे व सौहार्द बना रहे. इसके लिए पुलिस व प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश भर में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. साथ ही अलवर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर शहर की व्यवस्था देखी. उसके बाद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कैमरे की मॉनिटरिंग के लिए round-the-clock 24 घंटे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. तेजस्विनी गौतम ने कहा अलवर शहर में करीब 350 कैमरे एक्टिव हैं. इसके अलावा कैमरा की संख्या बढ़ाने पर भी काम चल रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि अलवर में धारा 144 लगी हुई है. इस दौरान धार्मिक आयोजनों रथ यात्राओं व अन्य गतिविधियों पर रोक रहती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति ऐसे कोई वीडियो शेयर न करें जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों या धार्मिक सौहार्द्र खराब हो.

अलवर में आज रहेगा बंदः उदयपुर की घटना के विरोध में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने दो जुलाई को अलवर बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सभी संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल की छुट्टी कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी. प्रशासन की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गश्त में रहेंगे. डिप्टी एसपी, एडीएम, एसडीएम सभी को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है. महासंघ के प्रमुख सलाहकार राजकुमार गोयल, अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश नारवानी तथा कोषाध्यक्ष दयानंद गुप्ता ने महासंघ के सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों से बात की. इस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए अलवर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. व्यापार संगठन की तरफ से अलवर बंद के लिए योजना तैयार की गई है. सुबह से ही व्यापारी शहर के अलग-अलग हिस्से में जाकर दुकानें और बाजार बंद कर आएंगे. इसके लिए युवाओं की टीम बनाई गई है. हालांकि व्यापार मंडलों की तरफ से अपना समर्थन दिया गया है. व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष देखने को मिल रहा है.

प्रतापगढ़/ बीकानेर/चूरू. उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को बीकानेर में भी आक्रोश (Bandh against udaipur murder case) दिखाई दिया. हत्याकांड के विरोध में बीकानेर टेलर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को बीकानेर बंद का आह्वान (Bikaner Bandh against udaipur murder case) किया गया था. बीकानेर व्यापार मंडल के साथ ही भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बाजार में घूमते नजर आए.

हत्याकांड के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर बीकानेर में भी बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से सचेत नजर आई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. बंद के दौरान बीकानेर शहर के प्रमुख बाजार केईएम रोड स्टेशन रोड और कोटगेट पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी बंद समर्थकों के साथ पूरी तरह से मौजूद रहे और सादा वर्दी में भी जवान तैनात रहे. व्यापारियों ने स्वेच्छा से ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. बंद के दौरान मेडिकल स्टोर को बंद से मुक्त रखा गया. इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने उदयपुर की घटना को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना (BJP on Gehlot Government) साधा और सरकार की इंटेलिजेंस को पूरी तरह से फेल्योर बताया.

पढ़ें- Udaipur murder case: हत्या के षड्यंत्र में SIT ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रतापगढ़ में भी बाजार बंद: कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को प्रतापगढ़ में हिंदू समाज की ओर से बंद का आयोजन किया गया. बंद को देखते हुए पूरे जिले में पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं, जिले में लगातार तीसरे दिन इंटरनेट सेवाएं बंद है और धारा 144 लागू है. बंद के कारण पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया. बंद के ऐलान को देखते हुए निजी शिक्षण संस्थाओं ने विद्यालयों में अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी थी. जिले के धरियावद, पीपलखूंट, अरनोद और छोटी सादड़ी में बाजार बंदर रहा. दोपहर में सूरजपोल चौराहे पर हिंदू समाज की ओर से प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- Udaipur Tailor Killers: कन्हैयालाल के हत्यारों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में किया गया शिफ्ट

सुजानगढ़ में बाजार बंद: उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के विरोध में चूरू के सुजानगढ़ में भी बाजार बंद रहा. बंद के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा. सुबह भाजपा और हिंदू संगठनों ने रैली निकालते हुए घूम-घूम कर शहर में खुली दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

पढ़ें- NIA On Udaipur Case: राजस्थान पुलिस के दावे से NIA का इनकार, कहा- उदयपुर कांड के पीछे नहीं आतंकवादी संगठन का हाथ

बिजयनगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात: अजमेर के बिजयनगर में भी विभिन्न हिंदू संगठनों और भाजपा मंडल की ओर से बंद का आह्वान किया गया था. सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या का विरोध जताया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इसके बाद विवेकानंद चौराहे पर राज्यपाल के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया.

बीकानेर में भी बंद, भाजपा के साथ ही हिन्दूवादी संगठनों ने किया समर्थन
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को बीकानेर में भी बंद का आह्वान पूरी तरह से सफल रहा. बीकानेर ट्रेडिंग एसोसिएशन की ओर से बुलाए गए इस बंद को भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों और व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बाजार में घूमते नजर आए. हत्याकांड के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर बीकानेर में भी बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से सचेत नजर आई. बंद के दौरान बीकानेर शहर के प्रमुख बाजार केईएम रोड, स्टेशन रोड और कोटगेट पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य भी समर्थकों के साथ बाजार में निकले.

कलेक्टर और एसपी ने कंट्रोल रूम में बैठकर लिया शहर के हालात का जायजा
उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया. प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे व सौहार्द बना रहे. इसके लिए पुलिस व प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश भर में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. साथ ही अलवर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर शहर की व्यवस्था देखी. उसके बाद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कैमरे की मॉनिटरिंग के लिए round-the-clock 24 घंटे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. तेजस्विनी गौतम ने कहा अलवर शहर में करीब 350 कैमरे एक्टिव हैं. इसके अलावा कैमरा की संख्या बढ़ाने पर भी काम चल रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि अलवर में धारा 144 लगी हुई है. इस दौरान धार्मिक आयोजनों रथ यात्राओं व अन्य गतिविधियों पर रोक रहती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति ऐसे कोई वीडियो शेयर न करें जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों या धार्मिक सौहार्द्र खराब हो.

अलवर में आज रहेगा बंदः उदयपुर की घटना के विरोध में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने दो जुलाई को अलवर बंद का आह्वान किया है. इस बंद को सभी संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल की छुट्टी कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी. प्रशासन की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गश्त में रहेंगे. डिप्टी एसपी, एडीएम, एसडीएम सभी को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है. महासंघ के प्रमुख सलाहकार राजकुमार गोयल, अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश नारवानी तथा कोषाध्यक्ष दयानंद गुप्ता ने महासंघ के सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों से बात की. इस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए अलवर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. व्यापार संगठन की तरफ से अलवर बंद के लिए योजना तैयार की गई है. सुबह से ही व्यापारी शहर के अलग-अलग हिस्से में जाकर दुकानें और बाजार बंद कर आएंगे. इसके लिए युवाओं की टीम बनाई गई है. हालांकि व्यापार मंडलों की तरफ से अपना समर्थन दिया गया है. व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.