प्रतापगढ़. जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत राशन सामंग्री बांटी जा रही है. लेकिन जिले में ऐसे भी गरीब और असहाय लोग हैं, जिनका नाम किसी भी सहायता योजना में शामिल नहीं है, जिसके कारण उनको अपना जीवन व्यापन करने के लिए काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने ऐसे लोगों का सर्वे कर शुक्रवार को जिले के वार्ड नंबर 1 और 2 के 348 परिवारों को विधायक मत से राशन किट और गेहूं वितरित किया है.
एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने बताया कि, जिले में कई परिवार ऐसे भी हैं जो, सरकार की किसी भी सहायता योजना में शामिल नहीं है. जिसके कारण उनको किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पा रही है. इसको देखते हुए शहर में ऐसे जरूरतमंद 1 हजार परिवारों का सर्वे किया गया. जिनमें से शुक्रवार को वार्ड नंबर 1 और 2 के 348 परिवारों को बगवास के B.Ed कॉलेज मैदान में राशन किट और गेहूं वितरित किया गया है.
पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: नागौर का वो परिवार...जिसके 10 सदस्य लड़ रहे कोरोना से जंग
उन्होंने कहा कि, एक परिवार को एक राशन की किट और परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 किलो गेहूं वितरित किया गया है. साथ ही बाकी बचे 30 वार्ड में भी सर्वे के आधार पर गेहूं और राशन किट का वितरण किया जाएगा.