प्रतापगढ़. राज्य सरकार ने निचले तबके के हर व्यक्ति के खाने के लिए उचित व्यवस्था हो और प्रत्येक व्यक्ति तक खाद्य पदार्थ पहुंचे. इसको लेकर खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की. लेकिन प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने से पीछे नहीं रहे.
योजना का लाभ लेने की सूचना पर एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वाले कर्मचारियों से 26 लाख की रिकवरी निकाल कर राजकोष में जमा करवाने के लिए समस्त कार्यालयाध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिए. साथ ही सात दिन में राजकोष में पैसे जमा करवाकर पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः अलवर: मध्य प्रदेश से धोखाधड़ी कर लाया गया 5 लाख से अधिक का गेहूं जब्त, चालक गिरफ्तार
एसडीएम मल्होत्रा ने बताया कि ब्लॉक में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 216 व्यक्तियों द्वारा राजकीय सेवा में रहते हुए गेहूं उठाए गए, जिनके नोटिस जारी कर 27 रुपए किलो के हिसाब से जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा योजना में शिक्षा विभाग के 165, नगरपालिका के 17, विद्युत विभाग के 23, चिकित्सा विभाग के नौ और तहसील कार्यालय के दो कर्मचारी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे थे. इन लोगों के खिलाफ एसडीएम की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.