ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक को सोशल मीडिया पर मिली गोली मारने की धमकी, मामला दर्ज

विधायक रामलाल मीणा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में विधायक के समर्थकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस मामले में धमकी देने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.

MLA threateed on social media, MLA Ramlal Meena
विधायक को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:58 PM IST

प्रतापगढ़. विधायक रामलाल मीणा को सोशल मीडिया पर किसी ने गोली मारने की धमकी दी. जिसके चलते मीणा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. समर्थकों ने भाजपा नेता पर इस धमकी का आरोप लगाया. हालांकि भाजपा नेता ने इस धमकी से इनकार करते हुए इसे उनकी छवि खराब करने वाला कदम बताया है.

विधायक मीणा को यह धमकी भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए अवधूत योगी के नाम की आईडी से दी गई. इस टिप्पणी में कहा गया कि 'यदि विधायक जी ने आपको डिस्टर्ब किया तो विधायक जी को कहां गोली लगेगी, वो उनको भी पता नहीं चलेगा, यदि आप कहोगे तो भी गोली मरवा देंगे'.

MLA threateed on social media, MLA Ramlal Meena
प्रहलाद गुर्जर की पोस्ट पर आया कमेंट

इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और दोपहर बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को ज्ञापन दिया. विधायक समर्थकों का कहना था कि भाजपा नेता गुर्जर ने फर्जी आईडी बनाकर विधायक को धमकी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी की और धमकी देने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें- डूंगरपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब

इस बीच भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट डाली. जिसमें कहा कि ये पोस्ट उनकी नहीं है. उन्होंने इस तरह की कोई फर्जी आइडी नहीं बना रखी और न ही गोली मारने की धमकी दी. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. जांच में सब सामने आ जाएगा. अगर यह आईडी मेरी निकली तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, अन्यथा विधायक और उनके सिपहसालारों को राजनीति छोड़नी पड़ेगी.

सोशल मीडिया पर कई दिनों से चला रहा था आरोप-प्रत्यारोप

विधायक मीणा और भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था. दोनों एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. गौरतलब है कि भाजपा नेता गुर्जर की पत्नी को आगामी नगर परिषद में सभापति पद का दावेदार बताया जा रहा था. गुर्जर सरकार और विधायक के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी करते रहते थे. इस विवाद में विधायक को गोली मारने की धमकी देने से मामला गरमा गया. हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि यह धमकी किसने दी है.

प्रतापगढ़. विधायक रामलाल मीणा को सोशल मीडिया पर किसी ने गोली मारने की धमकी दी. जिसके चलते मीणा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. समर्थकों ने भाजपा नेता पर इस धमकी का आरोप लगाया. हालांकि भाजपा नेता ने इस धमकी से इनकार करते हुए इसे उनकी छवि खराब करने वाला कदम बताया है.

विधायक मीणा को यह धमकी भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए अवधूत योगी के नाम की आईडी से दी गई. इस टिप्पणी में कहा गया कि 'यदि विधायक जी ने आपको डिस्टर्ब किया तो विधायक जी को कहां गोली लगेगी, वो उनको भी पता नहीं चलेगा, यदि आप कहोगे तो भी गोली मरवा देंगे'.

MLA threateed on social media, MLA Ramlal Meena
प्रहलाद गुर्जर की पोस्ट पर आया कमेंट

इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और दोपहर बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को ज्ञापन दिया. विधायक समर्थकों का कहना था कि भाजपा नेता गुर्जर ने फर्जी आईडी बनाकर विधायक को धमकी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी की और धमकी देने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें- डूंगरपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब

इस बीच भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट डाली. जिसमें कहा कि ये पोस्ट उनकी नहीं है. उन्होंने इस तरह की कोई फर्जी आइडी नहीं बना रखी और न ही गोली मारने की धमकी दी. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. जांच में सब सामने आ जाएगा. अगर यह आईडी मेरी निकली तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, अन्यथा विधायक और उनके सिपहसालारों को राजनीति छोड़नी पड़ेगी.

सोशल मीडिया पर कई दिनों से चला रहा था आरोप-प्रत्यारोप

विधायक मीणा और भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था. दोनों एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. गौरतलब है कि भाजपा नेता गुर्जर की पत्नी को आगामी नगर परिषद में सभापति पद का दावेदार बताया जा रहा था. गुर्जर सरकार और विधायक के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी करते रहते थे. इस विवाद में विधायक को गोली मारने की धमकी देने से मामला गरमा गया. हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि यह धमकी किसने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.