प्रतापगढ़. राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. प्रतापगढ़ में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. अरनोद उपखंड में तेज बारिश की वजह से सभी नाले उफान पर चल रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग सावधानी बरतते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कस्बे के रैदास मोहल्ले में कनाड़ पुलिया पर नजर आया. जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
यह भी पढ़ें : सिरोही में जमकर हुई बारिश, जलभराव की स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों की खोली पोल
कस्बे की कनाड़ पुलिया पर पानी बहने के बावजूद एक जीप चालक ने मजदूरों से भरी जीप को पानी में उतार दिया. नाले में पानी के तेज बहाव के चलते जीप के आगे के दोनों पहिए पुलिया से उतर गए. जीप के पुलिया से उतरने की खबर सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. बड़ा हादसा होने से पहले ही लोगों ने काफी मशक्कत से रस्सी की मदद से जीप को नाले से बाहर निकाला और मजदूरों को भी सुरक्षित बचा लिया.