प्रतापगढ़. जिले के वार्षिक निरिक्षण के लिए प्रतापगढ़ पंहुचे जयपुर आईजी विकास बंसल ने एसपी कार्यालय में एसपी, एएसपी, सीईओ और थाना अधिकारीयों के साथ क्राइम बैठक कर जिले में हो रहे अपराधों की समीक्षा की.
आईजी ने इसके बाद एसपी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए निरिक्षण में पाई गई कमियों के बारे में चर्चा करते हुए शीघ्र समाधान की बात कही है. आईजी बंसल ने बताया कि जिला पुलिस के पास कॉन्स्टेबलों की कमी है और कंडम वाहनों से भी पुलिस को अपना काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि आज का उनका प्रतापगढ़ दौरा वार्षिक निरिक्षण की परंपरा के तहत था. जिले में कॉन्स्टेबल और वाहनों की खराबी के बारे में आईजी बंसल ने बताया कि जिले में नई कांस्टेबल भर्ती के तहत यहां कमी चल रही 250 कॉन्स्टेबलों में से 150 कॉन्स्टेबल की शीघ्र भर्ती की जाएगी.
पढ़ें- तुगलकी फरमान: खाप पंचायत की फरमान का अवहेलना करने पर परिवार का हुक्का पानी बंद
साथ ही कंडम वाहनों की जगह जल्द ही विभाग की और से नए वाहनों का आवंटन जिले में किया जाएग. आईजी ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार कि ओर से सीमावर्ती इलाकों से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती के साथ कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जाएगा. इसके आलावा जो व्यक्ति बिना रिपोर्ट के जिले में प्रवेश करेंगा उसके स्वास्थ्य विभाग की मद्द से 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.