ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बड़ी लापरवाही: बाजार में घूम रहा था कोरोना संक्रमित युवक, टीम पैदल ही अस्पताल ले आई

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद प्रतापगढ़ से विभाग की लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के बाजारों में खुलेआम घूमने वाले कोरोना संक्रमित युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम पैदल ही जिला अस्पताल ले आई. जहां लाकर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है.

Pratapgarh Corona Virus News, कोरोना वायरस न्यूज प्रतापगढ़
खुले आम घूम रहा था कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 6:14 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के बाजारों में कोरोना संक्रमित के खुलेआम घूमने की सूचना पर हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इस कोरोना संक्रमित की निगरानी करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का इंतजार करने के बाद उसे पैदल ही जिला अस्पताल ले जाया गया और आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती करवाया. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

Pratapgarh Corona Virus News, कोरोना वायरस न्यूज प्रतापगढ़
पैदल ही अस्पताल ले जाया गया

शहर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रभु लाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि, नया खेड़ी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जो कि 15 दिन पहले ही प्रदेश के सिरोही जिले से लौटा था, और 4 दिन पहले कोरोना की जांच के लिए इसके सैंपल लिए गए थे. सैंपल लेने के बाद इसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.

सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची. तो पत्नी ने बताया कि यह प्रतापगढ़ गया हुआ है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, देवगढ़ दरवाजे के बाहर इसके होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई.

Pratapgarh Corona Virus News, कोरोना वायरस न्यूज प्रतापगढ़
इस तरह शहर में घूम रहा था युवक

लेकिन डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो इस शख्स को पैदल ही जिला अस्पताल ले जाया गया और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में कोरोना विस्फोट के बाद भी लॉकडाउन घोषित नहीं

बताया जा रहा है कि, 15 दिन पहले लगभग 150 से 200 व्यक्ति सिरोही से वापस लौटे थे. यह लोग वहां पर भवन निर्माण के काम में लगे हुए थे. यह व्यक्ति भी इन्हीं में शामिल था. उन्नति के बाजार में इस तरह खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत फैल गई है.

प्रतापगढ़. शहर के बाजारों में कोरोना संक्रमित के खुलेआम घूमने की सूचना पर हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इस कोरोना संक्रमित की निगरानी करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का इंतजार करने के बाद उसे पैदल ही जिला अस्पताल ले जाया गया और आइसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती करवाया. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

Pratapgarh Corona Virus News, कोरोना वायरस न्यूज प्रतापगढ़
पैदल ही अस्पताल ले जाया गया

शहर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रभु लाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि, नया खेड़ी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जो कि 15 दिन पहले ही प्रदेश के सिरोही जिले से लौटा था, और 4 दिन पहले कोरोना की जांच के लिए इसके सैंपल लिए गए थे. सैंपल लेने के बाद इसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.

सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची. तो पत्नी ने बताया कि यह प्रतापगढ़ गया हुआ है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, देवगढ़ दरवाजे के बाहर इसके होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई.

Pratapgarh Corona Virus News, कोरोना वायरस न्यूज प्रतापगढ़
इस तरह शहर में घूम रहा था युवक

लेकिन डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो इस शख्स को पैदल ही जिला अस्पताल ले जाया गया और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में कोरोना विस्फोट के बाद भी लॉकडाउन घोषित नहीं

बताया जा रहा है कि, 15 दिन पहले लगभग 150 से 200 व्यक्ति सिरोही से वापस लौटे थे. यह लोग वहां पर भवन निर्माण के काम में लगे हुए थे. यह व्यक्ति भी इन्हीं में शामिल था. उन्नति के बाजार में इस तरह खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत फैल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.