प्रतापगढ़. शहर सहित जिलेभर में रविवार की सुबह धुंध छाई रही. मौसम के इस बदलते मिजाज का लोगों ने लुफ्त उठाया. रविवार सुबह से ही छाई धुंध की वजह से ऐसा लग रहा था जैसे प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. खेतों में सवेरे से ही छाई हुई धुंध किसी देवभूमि के समान लग रही थी. वहीं धुंध से प्राकृतिक सौंदर्य की अलग ही छटाएं नजर आ रही थी.
रविवार सुबह भ्रमण पर निकले लोगों ने खूबसूरती माहौल का लुफ्त उठाया. अधिकांश धुंध का माहौल ठंड के समय होता है, लेकिन इस बार बरसात के समय भी धुंध छाई हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही वहीं सुबह की धुंध के बाद दोपहर में हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया. बरसात से मौसम और भी खुशनुमा हो गया.
पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर AIIMS कर रहा देश में पहली बार भोपों के उपचार पर रिसर्च
हल्की धुप और पानी फुआर और खेतों हरियाली की चादर अलग ही अनुभूति का एहसास करा रही थी. जिले में अब तक औसत बारिश के मुकाबले 81 प्रतिशत बरसात हो चुकी है. जिले का सबसे बड़ा बांध जाखम भी झलकने को तैयार है. 31 मीटर की समता वाले जाखम बांध 30.25 मीटर के करीब भर चुका है. लगातार बारिश को देखते हुए कभी भी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जाखम में पानी की चादर चल सकती है.