ETV Bharat / state

Pratapgarh Police Encounter : पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, 2 को लगी गोली, 3 स्कॉर्पियो जब्त

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:02 PM IST

प्रतापगढ़ में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया (Pratapgarh Police Encounter) है. इस मुठभेड़ में दो तस्करों के पैरों गोली लगी है, दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Pratapgarh Police Encounter
Pratapgarh Police Encounter

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर नाकाबंदी के दौरान तस्करों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई है. फायरिंग में दो तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में तस्करों के आने की सूचना पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटीसादड़ी थाना पुलिस को दी थी.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान तीन स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्कर आते हुए नजर आए, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड में फायर किए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्कर के पैरों में गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो माफिया गिरफ्तार,दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद

प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस ने 3 स्कॉर्पियो को जब्त कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और हथियार भी बरामद किए. वहीं, कार्रवाई के दौरान गाड़ियों में सवार अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल तस्करों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर कई अहम खुलासे दोपहर तक करेगी.

पढ़ें : पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 3 थाना इलाकों में पांच वारदात कबूली

उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि गिरफ्तार तस्कर और जब्त गाड़ियां जोधपुर की बताई जा रही है. बता दें कि जिले में पुलिस पर फायरिंग का एक महीने में यह दूसरा मामला है. पिछले दिनों भी अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले अखेपुर में पुलिस पर बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए थे.

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर नाकाबंदी के दौरान तस्करों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई है. फायरिंग में दो तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में तस्करों के आने की सूचना पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटीसादड़ी थाना पुलिस को दी थी.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान तीन स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्कर आते हुए नजर आए, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड में फायर किए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्कर के पैरों में गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो माफिया गिरफ्तार,दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद

प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस ने 3 स्कॉर्पियो को जब्त कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और हथियार भी बरामद किए. वहीं, कार्रवाई के दौरान गाड़ियों में सवार अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल तस्करों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर कई अहम खुलासे दोपहर तक करेगी.

पढ़ें : पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 3 थाना इलाकों में पांच वारदात कबूली

उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि गिरफ्तार तस्कर और जब्त गाड़ियां जोधपुर की बताई जा रही है. बता दें कि जिले में पुलिस पर फायरिंग का एक महीने में यह दूसरा मामला है. पिछले दिनों भी अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले अखेपुर में पुलिस पर बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.