ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक: नानणा में मृत कौओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन हुआ अलर्ट

प्रतापगढ़ के नानणा में मृत कौओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग की टीमें जलाशयों पर पहरा दे रही हैं. साथ ही पॉल्ट्री फॉर्म के संचालकों को बाहर से कुक्कुट और चूजे नहीं मंगवाने के निर्देश दिए गए हैं.

bird flu,  bird flu in pratapgarh
प्रतापगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:30 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के नानणा में पांच कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि के बाद पशु पालन विभाग और वन विभाग सतर्क हो गया है. कई टीमें जलाशयों पर पहरा दे रही हैं. वहीं पक्षियों की गतिविधियों पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही जिले में पॉल्ट्री फार्म संचालकों को विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए गए है. जिले में अब तक 34 सैंपल लिए गए. इनमें से नानणा गांव में लिए दो कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की रिपोर्ट मिली है. 32 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

प्रतापगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक

जलाशयों पर पहरा

प्रतापगढ़ जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही वन विभाग सतर्क हो गया है. जिले में करीब डेढ़ दर्जन जलाशयों में प्रवासी पक्षियों का डेरा है. ऐसे में वन विभाग की ओर से इन जलाशयों पर पहरा दिया जा रहा है. यहां विशेष सतर्कता के लिए टीमों का गठन किया गया है. गौतमेश्वर तालाब, तेजल, लालपुरा, देवगढ़, नारसिंह माता तालाब, जाखम, गादोला, शौलिया, हथुनिया, घोंटारसी, केसरियावद, खूंता, निनोर, रायपुर, बड़ी साखथली, कनाड़, चाचाखेड़ी, मेल, रंभावली, भंवरसेमला बांध प्रमुख हैं. पशुपालन विभाग ने पॉल्ट्री फार्म संचालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बाहर से कुक्कुट और चूजे नहीं मंगवाने के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं: झालावाड़ में Bird Flu ने पकड़ी रफ्तार: 32 कौओं सहित 42 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा 400 के पार

नीलगाय और कार की टक्कर

प्रतापगढ़ में मंगलवार को एक नीलगाय कार से टकरा गई. जिसके बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक को मामूली चोटें आई है. जिले में नीलगाय की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन इनके चलते सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

प्रतापगढ़. जिले के नानणा में पांच कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि के बाद पशु पालन विभाग और वन विभाग सतर्क हो गया है. कई टीमें जलाशयों पर पहरा दे रही हैं. वहीं पक्षियों की गतिविधियों पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही जिले में पॉल्ट्री फार्म संचालकों को विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए गए है. जिले में अब तक 34 सैंपल लिए गए. इनमें से नानणा गांव में लिए दो कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की रिपोर्ट मिली है. 32 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

प्रतापगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक

जलाशयों पर पहरा

प्रतापगढ़ जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही वन विभाग सतर्क हो गया है. जिले में करीब डेढ़ दर्जन जलाशयों में प्रवासी पक्षियों का डेरा है. ऐसे में वन विभाग की ओर से इन जलाशयों पर पहरा दिया जा रहा है. यहां विशेष सतर्कता के लिए टीमों का गठन किया गया है. गौतमेश्वर तालाब, तेजल, लालपुरा, देवगढ़, नारसिंह माता तालाब, जाखम, गादोला, शौलिया, हथुनिया, घोंटारसी, केसरियावद, खूंता, निनोर, रायपुर, बड़ी साखथली, कनाड़, चाचाखेड़ी, मेल, रंभावली, भंवरसेमला बांध प्रमुख हैं. पशुपालन विभाग ने पॉल्ट्री फार्म संचालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बाहर से कुक्कुट और चूजे नहीं मंगवाने के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं: झालावाड़ में Bird Flu ने पकड़ी रफ्तार: 32 कौओं सहित 42 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा 400 के पार

नीलगाय और कार की टक्कर

प्रतापगढ़ में मंगलवार को एक नीलगाय कार से टकरा गई. जिसके बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक को मामूली चोटें आई है. जिले में नीलगाय की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन इनके चलते सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.