ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : युवती के ब्लाईड मर्डर का राजफाश, प्रेमी ही निकला हत्यारा - राजस्थान में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

प्रतापगढ़ के अरनोद में वर्तमान प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है. जानकारी में सामने आया की मृत युवती अपने पहले प्रेमी से बात करने लगी थी. जिससे नाराज आरोपी ने गुस्से में युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, Lover murdered his girlfriend, प्रतापगढ़ की खबर
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 1:26 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के सालमगढ़ थाना पुलिस ने युवती के ब्लाइंड मर्डर का राजफाश करते हुए एक आरोपी को दानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी देते हुए सालमगढ़ थाना प्रभारी केशुलाल खटीक ने बताया कि प्रार्थी रामचन्द्र मीणा निवासी मानपुरा कलां ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया था की उसकी पुत्री कलावती 3 फरवरी की रात को परिवार के सभी लोगों के साथ खाना खाकर घर के अंदर अकेले सोयी हुई थी.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

अगले दिन चार फरवरी को सुबह जब घर वालों ने देखा तो कलावती घर पर नहीं मिली. जिस पर घर के लोगों ने आस पास और रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन कलावती का कोई पता नहीं लग पाया. 4 फरवरी की दोपहर 3 बजे घर से करीब 500 मीटर दूरी पर बकरी चरा रहे पीरुलाल ने कलावती की लाश को करमरी की झाड़ियों के पास घास से ढकी हुई देखी. जिस पर पीरुलाल ने घर वालों को इस बारे में बताया.

पढ़ेंः प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों को लेकर बीजेपी में रोष, प्रतापगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस की ओर से अनुसंधान शुरु कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. शव का पंचनामा किया गया. पोस्टमार्टम करवा कर मृतका कलावती का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. प्रथम दृष्टया कलावती का किसी अज्ञात आरोपी ने हत्या कर लाश को घास में छिपा दिया. इस पर थानाधिकारी केशुला ने टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

साइबर सेल की मदद से विशेष टीम तफ्तीश की. जिसमें सामने आया कि मृतका कलावती का एक साल पहले राजेश पुत्र मानजी मीणा निवासी केसरपुरा के साथ दोस्ती थी. राजेश और कलावती के बीच आपसी अनबन होने के बाद कलावती की एक साल पूर्व उसके गांव के ही नानूराम के साथ दोस्ती हो गई थी. लेकिन इस बीच नानूराम को इस बात का शक हो गया कि कलावती अपने पूर्व प्रेमी से भी बात करती है. इसी शक में उसने हत्या की साजिश रची. वहीं, कलावती की लाश मिलने के बाद से नानुराम पुत्र रकीया मीणा फरार चल रहा था, जिससे पुलिस का शक गहरा गया.

पढ़ेंः SPECIAL: कहीं इतिहास के पन्नों में दम न तोड़ दे बूंदी का RTDC होटल, 3 सालों से है बंद

जिस पर साइबर सेल और विशेष टीम ने नानूराम के ठिकाने का पता लगा लिया और 12 फरवरी को दानपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया. नानुराम ने पुछताछ में आरोप कबूल भी किया है. पुछताछ में नानुराम ने बताया कि उसने घटना के दिन कलावती को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. जब वो उससे मिलने के लिए उसके घर के पिछे आई तो दोनों के बीच पूर्व प्रेमी राजेश से फोन पर संपर्क वाली बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्से में नानुराम ने कलावती की गला दबा कर हत्या कर दी और अपराध छिपाने के लिए लाश को घास में छिपा कर दानपुर बासवाड़ा अपने रिश्तेदार के घर चला गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के सालमगढ़ थाना पुलिस ने युवती के ब्लाइंड मर्डर का राजफाश करते हुए एक आरोपी को दानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी देते हुए सालमगढ़ थाना प्रभारी केशुलाल खटीक ने बताया कि प्रार्थी रामचन्द्र मीणा निवासी मानपुरा कलां ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया था की उसकी पुत्री कलावती 3 फरवरी की रात को परिवार के सभी लोगों के साथ खाना खाकर घर के अंदर अकेले सोयी हुई थी.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

अगले दिन चार फरवरी को सुबह जब घर वालों ने देखा तो कलावती घर पर नहीं मिली. जिस पर घर के लोगों ने आस पास और रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन कलावती का कोई पता नहीं लग पाया. 4 फरवरी की दोपहर 3 बजे घर से करीब 500 मीटर दूरी पर बकरी चरा रहे पीरुलाल ने कलावती की लाश को करमरी की झाड़ियों के पास घास से ढकी हुई देखी. जिस पर पीरुलाल ने घर वालों को इस बारे में बताया.

पढ़ेंः प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों को लेकर बीजेपी में रोष, प्रतापगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस की ओर से अनुसंधान शुरु कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. शव का पंचनामा किया गया. पोस्टमार्टम करवा कर मृतका कलावती का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. प्रथम दृष्टया कलावती का किसी अज्ञात आरोपी ने हत्या कर लाश को घास में छिपा दिया. इस पर थानाधिकारी केशुला ने टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

साइबर सेल की मदद से विशेष टीम तफ्तीश की. जिसमें सामने आया कि मृतका कलावती का एक साल पहले राजेश पुत्र मानजी मीणा निवासी केसरपुरा के साथ दोस्ती थी. राजेश और कलावती के बीच आपसी अनबन होने के बाद कलावती की एक साल पूर्व उसके गांव के ही नानूराम के साथ दोस्ती हो गई थी. लेकिन इस बीच नानूराम को इस बात का शक हो गया कि कलावती अपने पूर्व प्रेमी से भी बात करती है. इसी शक में उसने हत्या की साजिश रची. वहीं, कलावती की लाश मिलने के बाद से नानुराम पुत्र रकीया मीणा फरार चल रहा था, जिससे पुलिस का शक गहरा गया.

पढ़ेंः SPECIAL: कहीं इतिहास के पन्नों में दम न तोड़ दे बूंदी का RTDC होटल, 3 सालों से है बंद

जिस पर साइबर सेल और विशेष टीम ने नानूराम के ठिकाने का पता लगा लिया और 12 फरवरी को दानपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया. नानुराम ने पुछताछ में आरोप कबूल भी किया है. पुछताछ में नानुराम ने बताया कि उसने घटना के दिन कलावती को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. जब वो उससे मिलने के लिए उसके घर के पिछे आई तो दोनों के बीच पूर्व प्रेमी राजेश से फोन पर संपर्क वाली बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्से में नानुराम ने कलावती की गला दबा कर हत्या कर दी और अपराध छिपाने के लिए लाश को घास में छिपा कर दानपुर बासवाड़ा अपने रिश्तेदार के घर चला गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.