प्रतापगढ़. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. वहीं, जिले में बीते 10 दिनों में कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिलने के बाद जिला अब कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है. बता दें कि जिले में वर्तमान में केवल 5 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी है.
वैक्सीनेशन अभियान के नोडल प्रभारी डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि लक्ष्य के मुकाबले जिले में अभी तक 80 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. इसके अलावा 7190 हेल्थ केयर वर्कर में से 5583 और 6213 फ्रंटलाइन वर्कर में से 5473 को वैक्सीन का पहला डोज और 560 हेल्थ केयर वर्कर को दूसरा डोज दिया जा चुका है.
जिले में इसके लिए 12 सेशन साइट पर यह कार्य किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपल लेने का कार्य भी कर रहा है. शुरुआती दौर में एक्टिव मरीजों की संख्या जहां 200 से ऊपर थी.
पढ़ें: सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की कई अहम घोषणाएं
वहीं, अब यह 5 हो गई है, बीते 1 महीने से कोरोना का ग्राफ लगातार घटा है. डॉ. मीणा ने बताया कि कोरोना के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है, लेकिन जिस तरह से देश के कुछ इलाकों में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ी है, लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. इसके साथ ही 2 गज की दूरी का पालन और अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही घर से निकलना चाहिए.