प्रतापगढ़. राज्य सरकार इन दिनों कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है. इस कड़ी में शनिवार को सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के मुख्य अतिथि में जन जागरूकता अभियान और जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया. वहीं इस दौरान उपस्थित लोगों को नियंत्रण हेतु शपथ भी दिलाई गई.
समारोह को संबोधित करते हुए अंजना ने कहा कि कोरोना वायरस का पहला केस राजस्थान में मार्च के प्रथम सप्ताह में आया था. तब से ही राजस्थान सरकार ने बड़ी सजगता और तत्परता से संक्रमण ना फैले, इसके लिए दृढ संकल्पित होकर कार्य किया. जिसकी प्रशंसा संपूर्ण देश में की गई.
पढ़ेंः पाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
साथ ही राजस्थान मॉडल कई राज्यों में मिसाल के रूप में अपनाया गया. आंजना अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों, मजदूरों और आमजन के लिए ऋण वितरण योजना, फसली ऋण और अन्य विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की कई योजना को विस्तृत से बताते हुए सभी को राहत मिले यह प्रयास सहकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
पढ़ेंः Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर लाल अंजना पूर्व प्रधान द्वारा की गई. जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि जन जागरूकता अभियान समारोह क्रय विक्रय सहकारी समिति छोटीसादड़ी और चित्तौड़गढ़ सहकारी बैक शाखा छोटीसादड़ी, गांधी जीवन दर्शन समिति के सौजन्य से किया गया.
पढ़ेंः अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरीः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 14 भर्तियों का कैलेंडर जारी
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जयदेव सिंह देवल उप रजिस्ट्रार द्वारा किया गया. कोविड-19 की जानकारी कुमुद माथुर द्वारा दी गई. इस अवसर पर ऋण वितरण के चेक दिए गए. कोविड-19 रोकथाम के लिए मास्क का वितरण किया गया और जलोदिया केलुखेड़ा ग्राम सहकारी समिति गोदाम का शिलान्यास मंत्री द्वारा किया गया. वहीं कस्तूरबा गांधी छात्रावास हरीश अंजना राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा जन जागरूकता संदेश का उद्घोष किया गया. कार्यक्रम का संचालन जगन्नाथ सोलंकी ब्लॉक संयोजक जन जागरूकता अभियान द्वारा किया गया.