प्रतापगढ़. धरियावद इलाके में विगत दिनों भारी मात्रा में बरसात होने के चलते वजपुरा पुलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुलिस बीच में से टूट चुका है, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन तो बंद हो ही गया. साथ ही छोटे वाहन चालकों को भी जान जोखिम में डालकर पुलिया की साइड दीवार से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
5 दिन पहले बरसात होने के चलते पुलिया पर 5 फीट पानी बह रहा था और आवागमन पूरी तरह बाधित था. पुलिया से पानी उतरने के पश्चात पुलिस बीच में से टूट गई. जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पानी उतरने के पश्चात पुलिया के नीचे पाइप में भैंस मरी हुई दिखाई दी. जिसको ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की. लेकिन पाइप के अंदर फंसने से नहीं निकल पाई. इस कारण पानी भी दूषित होता जा रहा है. पुलिया के टूटने से वजपुरा, मांडवी, लोडिमांडवी, आड़, गोपालपुरा, पारसोला, खुता सहित कई गांव के संपर्क टूट गए हैं तथा हजारों लोग इस पुलिया के टूटने से प्रभावित हो रहे हैं. बड़े चार पहिया वाहनों को 10 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके वजपुरा सहित अन्य गांव के लिए जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.
पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव: आज खुलेगा आरक्षण लॉटरी का पिटारा, तय होगा कौन सा वार्ड किसके लिए रिजर्व
सरपंच देवी लाल मीणा ने बताया कि अन्य गांव में जाने के लिए यह कम दूरी वाला रास्ता है लेकिन इस रास्ते पर पुलिया टूटने से अब समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. वर्तमान में बाइक सवार व पैदल जाने वाले पुलिया की साइड दीवार से होकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए गुजर रहे हैं जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है. पुलिया को लेकर अधिशासी अभियंता भेरूलाल भेणिया ने बताया कि वजपुरा पुलिया टूटने की शिकायत प्राप्त हुई है तथा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है. वर्तमान में उक्त पुल को अस्थाई तौर पर रिपेयर करा कर आमजन को सुविधा दी जाएगी तथा बाद में बजट आने के पश्चात इसे पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाएगा.