प्रतापगढ़. प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा बिजली बिल बढ़ा देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ने राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा है. वहीं इससे पहले धरियावद भाजपा मंडल व लाखेश्वर मंडल ने राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को प्रधान रूपलाल मीणा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया.
ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग करते हैं. इनमें से 68 फीसदी परिवार किसान परिवार से है. सरकार को बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा पर उस समय गलत साबित हो गई. जब राजस्थान नियामक आयोग की सिफारिश पर 1 फरवरी 2020 से राज्य में 15 से 25 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ः जंगल से खैर की लकड़ी काटकर ले जाते गैंग को वन विभाग ने दबोचा
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर अध्यक्ष रमेश कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के हरिसिंह कोठारी, मंडल महामंत्री बन्टी शर्मा, नितेश टेलर, हरगोविन्द चौधरी, बाबूलाल विजयवर्गीय, रामलाल मीणा, अनवर हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे.