प्रतापगढ़. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मादड़ी स्थित कार्यालय के सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ बामणिया-खैरोदा निवासी विष्णु सुथार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रतापगढ़ चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक के नेतृत्व में सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एसीबी में दर्ज शिकायत के मुताबिक, कार्यालय सहायक अभियंता एवीएनएल मादड़ी प्रतापगढ़, उदयपुर के सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता ने सोलर प्लांट की फाइल पास करने और पावर बढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसको लेकर परिवादी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ में रिपोर्ट पेश की थी. इस पर प्रतापगढ़ एसीबी ने अभियंता की तरफ से मांगी गई रिश्वत का सत्यापन भी करवाया था. सत्यापन के दौरान रिश्वत लेने का खुलासा हुआ. इस पर सोमवार को सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
कार्रवाई के दौरान मुकेश गुप्ता ने रिश्वत राशि अपने हाथों से लेकर कार के डैश बोर्ड पर रखी, जिसे एसीबी की टीम ने मौके से बरामद किया है. प्रतापगढ़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक ने बताया, 15 हजार की रिश्वत की मांग की सूचना परिवादी की ओर से देने के बाद एसीबी की टीम की तरफ से एवीएनएल के सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.