प्रतापगढ़. जिले में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है. रविवार रात जिले के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. इसके तहत ही धरियावद में दो इंच बारिश दर्ज की गई. ऐसें में दलोट तहसील में आम्बीराम के छायणी गांव में रविवार देर शाम को आकशीय बिजली के गिरने से खेत पर दो किसानों की मौत हो गई.
छायणी गांव में रविवार को किसान खेतों पर देर रात काम कर रहे थे. इस बीच बारिश शुरू हो गई. थोड़ी ही देर बाद उस जगह पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चलते खेत पर रुके हुए शंकरलाल और छोटूलाल की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर सालमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को दलोट चिकित्सालय लेकर आई. वहीं दोनों के शवों का पोस्टमार्टम आज सोमवार को कराया जाएगा.
वहीं, जिले में मानसून पूर्व को लेकर मौसमी हलचल शुरू हो गई है. जिले में प्री मानसून की बारिश होने के साथ ही सड़कों पर पानी बहने लगा. सुबह से ही बादलों और सूरज की लुकाछुपी चलती रही. मेघगर्जना के साथ कई इलाकों में मामूली बारिश हुई. वहीं, पहाड़ी अभ्यारण्य क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के चलते नगर से गुजरने वाली करमोही एवं सुखली नदी में अलसुबह पानी की आवक देखने को मिली. वहीें, आसपास के ग्रामों में नदी नाले एनीकेटो में पानी की भरपुर आवक रही.