ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 चढ़े पुलिस के हत्थे - प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ में मामूली सी बात पर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Pratapgarh news  crime news  murder in Pratapgarh  murder  मर्डर  हत्या  प्रतापगढ़ न्यूज  क्राइम इन प्रतापगढ़
हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:29 PM IST

प्रतापगढ़. मामूली विवाद में रंजिश पालकर युवक की हत्या कर शव धोलापानी थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मृतक रठांजना थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव का ताराचंद मीणा पिता काशीराम था. उसके भाई राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई ताराचंद 22 मई को अपने मामा के लड़के प्रभुलाल उर्फ छगनलाल मीणा निवासी सेवरा थाना धमोतर के यहां चाय पीकर वापस आ रहा था. जैसे ही वह सेवरा रोड पर पहुंचा, वहां पहले से ही योजनाबद्व तरीके से हाथों में लठ लिए बैठे 10-15 लोगों ने ताराचन्द मीणा का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए. यहां उसके साथ सभी लोगों ने मारपीट की, इससे ताराचन्द की मौत हो गई. ताराचन्द का शव सियाखेड़ी में पेट्रोल पम्प से आगे पुलिया के पास रोड पर डालकर चले गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

इस मामले में पुलिस ने पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद शंकरलाल मीणा (20) पिता मोहनलाल मीणा निवासी खेड़ा नाहर सिंह माता थाना धमोतर और आनन्द (25) पिता देवीलाल मीणा निवासी अखेपुर थाना जीरन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में ताराचन्द मीणा की मारपीट कर हत्या करना शामिल होना कबूल किया.

प्रतापगढ़. मामूली विवाद में रंजिश पालकर युवक की हत्या कर शव धोलापानी थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मृतक रठांजना थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव का ताराचंद मीणा पिता काशीराम था. उसके भाई राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई ताराचंद 22 मई को अपने मामा के लड़के प्रभुलाल उर्फ छगनलाल मीणा निवासी सेवरा थाना धमोतर के यहां चाय पीकर वापस आ रहा था. जैसे ही वह सेवरा रोड पर पहुंचा, वहां पहले से ही योजनाबद्व तरीके से हाथों में लठ लिए बैठे 10-15 लोगों ने ताराचन्द मीणा का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए. यहां उसके साथ सभी लोगों ने मारपीट की, इससे ताराचन्द की मौत हो गई. ताराचन्द का शव सियाखेड़ी में पेट्रोल पम्प से आगे पुलिया के पास रोड पर डालकर चले गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

इस मामले में पुलिस ने पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद शंकरलाल मीणा (20) पिता मोहनलाल मीणा निवासी खेड़ा नाहर सिंह माता थाना धमोतर और आनन्द (25) पिता देवीलाल मीणा निवासी अखेपुर थाना जीरन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में ताराचन्द मीणा की मारपीट कर हत्या करना शामिल होना कबूल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.