प्रतापगढ़. कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते चौबीस घंटों में 7 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 1047 तक जा पहुंचा है. हालांकि, इनमें से 920 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.
जिले में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 112 है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में स्वास्थ्य विभाग को 305 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से 298 की रिपोर्ट नेगेटिव और साथ व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रतापगढ़ शहर के गौतम नगर में तीन, नई आबादी में एक, धरियावद में दो और अरनोद के निनोर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के 2765 नए मामले आए सामने, 19 मौत..कुल आंकड़ा 2,62,805
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को भी 107 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए. विभाग की ओर से अभी तक 28395 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 214 की रिपोर्ट पेंडिंग है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की जा रही है.