पाली. जिले में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण दहशत फैली हुई है. पाली में दो कौओं में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग, वन विभाग और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर हैं. पक्षियों का यह रोग इंसानों तक न फैले इसको लेकर अब तीनों विभाग सतर्क हो चुके हैं.
मंगलवार को तीनों विभागों की ओर से पाली मेडिकल कॉलेज में विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बर्ड फ्लू से फैल रहे इनफ्लुएंजा वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
पाली मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यशाल में वन विभाग, पशुपालन विभाग और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. वन विभाग के डीएफओ डॉ. शरद बाबू ने बर्ड फ्लू की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किन-किन पक्षियों में यह रोग फैल सकता है. वन विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने के तरीके बताए गए और प्रशिक्षण दिया गया.
पढ़ें- पाली : बहन और मां के बाद बेटा भी आया पकड़ में, डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद
पशुपालन विभाग के डॉ. चक्रधारी गौतम ने इस संक्रमण के बारे में विस्तार से बताया. मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने पक्षियों में फैल रहे इस इनफ्लुएंजा वायरस का इंसानों में प्रवेश होने के बाद के परिणामों पर प्रकाश डाला. साथ ही इंसानों में इसे फैलने से रोकने के लिए जरूरी एहतियात के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया.