ETV Bharat / state

पाली : बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी....वन और पशुपालन विभाग की कार्यशाला में कर्मचारियों को दी जानकारी

पूरे प्रदेश में बर्ड फ्लू फैलने से दहशत का माहौल कायम है. पक्षियों के मौत का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पाली में मंगलवार को दो कौओं में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग, वन विभाग और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है.

Bird Flu in Pali, Workshop organized in Pali
पाली में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 6:13 PM IST

पाली. जिले में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण दहशत फैली हुई है. पाली में दो कौओं में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग, वन विभाग और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर हैं. पक्षियों का यह रोग इंसानों तक न फैले इसको लेकर अब तीनों विभाग सतर्क हो चुके हैं.

पाली में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए कार्यशाला का आयोजन

मंगलवार को तीनों विभागों की ओर से पाली मेडिकल कॉलेज में विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बर्ड फ्लू से फैल रहे इनफ्लुएंजा वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.

पाली मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यशाल में वन विभाग, पशुपालन विभाग और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. वन विभाग के डीएफओ डॉ. शरद बाबू ने बर्ड फ्लू की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किन-किन पक्षियों में यह रोग फैल सकता है. वन विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने के तरीके बताए गए और प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें- पाली : बहन और मां के बाद बेटा भी आया पकड़ में, डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद

पशुपालन विभाग के डॉ. चक्रधारी गौतम ने इस संक्रमण के बारे में विस्तार से बताया. मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने पक्षियों में फैल रहे इस इनफ्लुएंजा वायरस का इंसानों में प्रवेश होने के बाद के परिणामों पर प्रकाश डाला. साथ ही इंसानों में इसे फैलने से रोकने के लिए जरूरी एहतियात के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया.

पाली. जिले में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण दहशत फैली हुई है. पाली में दो कौओं में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग, वन विभाग और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर हैं. पक्षियों का यह रोग इंसानों तक न फैले इसको लेकर अब तीनों विभाग सतर्क हो चुके हैं.

पाली में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए कार्यशाला का आयोजन

मंगलवार को तीनों विभागों की ओर से पाली मेडिकल कॉलेज में विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बर्ड फ्लू से फैल रहे इनफ्लुएंजा वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.

पाली मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यशाल में वन विभाग, पशुपालन विभाग और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. वन विभाग के डीएफओ डॉ. शरद बाबू ने बर्ड फ्लू की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किन-किन पक्षियों में यह रोग फैल सकता है. वन विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने के तरीके बताए गए और प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें- पाली : बहन और मां के बाद बेटा भी आया पकड़ में, डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद

पशुपालन विभाग के डॉ. चक्रधारी गौतम ने इस संक्रमण के बारे में विस्तार से बताया. मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने पक्षियों में फैल रहे इस इनफ्लुएंजा वायरस का इंसानों में प्रवेश होने के बाद के परिणामों पर प्रकाश डाला. साथ ही इंसानों में इसे फैलने से रोकने के लिए जरूरी एहतियात के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया.

Last Updated : Jan 19, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.