सोजत (पाली). वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रशासन ने जिल की सीमाओं को सील कर दिया. साथ ही सभी सीमाओं पर प्रशासन सतर्कता बरत रहा, इसके बावजूद भी मजदूरों का पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में रोजगार खत्म होने से प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर लौट रहे हैं.
मजदूर पलायन को मजबूर
जैसलमेर से राष्ट्रीय राजमार्ग 112 से होते हुए कुछ मजदूर झालावाड़ पैदल जा रहे हैं. मजदूर देवीलाल ने बताया कि जैसलमेर में जीरे की कटाई के लिए झालावाड़ से परिवार सहित गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते फसल कटाई का काम बंद हो रखा है. ऐसे में रोजगार बंद हो गए हैं, खाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
पढ़ेंः पाली: जिले में बनाई गई पीपीई किट, प्रशासन को हो रही लागत मूल्य पर उपलब्ध
रायपुर उपखंड में पलायन का तीसरा मामला
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा आम नागरिकों को अपनी वस्तुस्थिति पर रहने का आदेश दिया गया था, उसके बावजूद भी मजदूर पालयन कर रहे हैं. बता दें कि रायपुर उपखंड में मजदूरों के पलायन का तीसरा मामला है. इससे पहले 16 अप्रैल को जोधपुर से बिना रोक-टोक मजदूर मध्यप्रदेश पैदल गए. वहीं 17 अप्रैल को पोकरण से उज्जैन जाने के लिए बांसिया गांव में रामदेव होटल के पास से दो पिकअप भर मजदूर को रोका गया था, जिन्हें पुलिस ने वापस पोकरण भेज दिया था.